Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को तीन साल पूरे, बेटा यश बोला- पिता के हत्यारों को फांसी होने तक नहीं करूंगा अस्थि विसर्जन

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 12:00 AM (IST)

    तीन साल पहले देश भर में चर्चित उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को तीन साल पूरे हो गए हैं लेकिन पीड़ित परिवार का दर्द और संघर्ष आज भी वैसा ही बना हुआ है। कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने अपने पिता की याद में तीन संकल्प लिए थे – अस्थियों का विसर्जन न करना नंगे पांव रहना और बाल न कटवाना – और तीनों पर वे आज भी अडिग हैं।

    Hero Image
    उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को तीन साल पूरे (फोटो- जेएनएन)

     जागरण संवाददाता, उदयपुर। तीन साल पहले देश भर में चर्चित उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को तीन साल पूरे हो गए हैं, लेकिन पीड़ित परिवार का दर्द और संघर्ष आज भी वैसा ही बना हुआ है। कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने अपने पिता की याद में तीन संकल्प लिए थे – अस्थियों का विसर्जन न करना, नंगे पांव रहना और बाल न कटवाना – और तीनों पर वे आज भी अडिग हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 जून 2022 को हुए इस जघन्य हत्याकांड के बाद यश ने प्रण लिया कि जब तक आरोपियों को फांसी की सजा नहीं मिल जाती, वे अपने पिता की अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे। साथ ही वे नंगे पैर रह रहे हैं और पिछले तीन वर्षों से अपने बाल भी नहीं कटवाए हैं। उनका कहना है, "जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक पिता की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।"

    धीमी न्याय प्रक्रिया से नाराजगी

    यश ने नाराजगी जताई कि तीन साल बीत जाने के बावजूद केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं लिया गया है। पिछले छह महीनों से कोई सुनवाई भी नहीं हुई है। यश ने बताया कि एक-एक महीने की तारीख पड़ रही है और मामले की गंभीरता के बावजूद कोर्ट में मजबूती से पक्ष नहीं रखा जा रहा।

    कुछ आरोपियों को मिल चुकी है जमानत

    एनआईए ने अब तक 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इनमें से दो आरोपी – फरहाद मोहम्मद उर्फ बबला और मोहम्मद जावेद – को क्रमशः एनआईए कोर्ट और हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। यश ने जावेद की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर नवंबर 2024 में नोटिस जारी हुआ था।

    एनआईए की जांच जारी, दो आरोपी अब भी फरार

    घटना के बाद मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए ने इसे आतंकी घटना मानते हुए यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया। जांच में दो आरोपी पाकिस्तान निवासी सलमान और अबू इब्राहिम फरार हैं। कुल 9 गिरफ्तारियां हुई हैं, लेकिन अब तक किसी को सजा नहीं मिली है।

    बंद पड़ी है कन्हैयालाल की दुकान

    उदयपुर की भूतमहल रोड स्थित कन्हैयालाल की दुकान आज भी बंद है। हत्या के बाद से किसी ने दुकान किराए पर नहीं ली, जिससे परिवार की व्यावसायिक स्थिति भी प्रभावित हुई है।