Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime News: मध्यप्रदेश की तीन महिलाएं 4 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार, नीमच से हनुमानगढ़ करनी थी डिलीवरी

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 05:34 PM (IST)

    चित्तौड़गढ़ जिले में गंगरार थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहनों की जांच के दौरान एक निजी ट्रावेल्स कंपनी की बस में सवार तीन महिलाओं से 4 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    मध्यप्रदेश की तीन महिलाएं 4 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार।

    उदयपुर, जेएनएन। चित्तौड़गढ़ जिले में गंगरार थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहनों की जांच के दौरान एक निजी ट्रावेल्स कंपनी की बस में सवार तीन महिलाओं से 4 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद की। तीनों उक्त अफीम नीमच से हनुमानगढ़ लेकर जा रही थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस की ली जा रही थी तलाशी

    मिली जानकारी के अनुसार, घटना गंगरार टोल प्लाजा के समीप की है, जहां गंगरार थाना पुलिस एसएचओ शिवलाल के निर्देश पर में वहां से गुजरने वाले हर वाहन की तलाशी ली रही थी। इसी दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रही निजी ट्रावेल्स कंपनी की बस की तलाशी ली जा रही थी। बस संगम ट्रावेल्स कंपनी की थी, जो जयपुर से हनुमानगढ़ जा रही थी।

    तीनों ही महिलाओं के पास अफीम मिली

    तलाशी के दौरान बस से उतरकर जाने के लिए उठी तीन महिलाओं के हैंड बैग की तलाशी ली गई। तीनों ही महिलाओं के पास अफीम मिली। दो महिलाओ के पास डेढ़-डेढ़ किलो अफीम, जबकि तीसरी महिला के पास एक किलो सात सौ ग्राम अफीम मिली। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह नीमच से अफीम लेकर निकली थी और इसकी डिलीवरी हनुमानगढ़ में करनी थी।

    मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं महिलाएं

    पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं मध्यप्रदेश के नीमच जिले के अल्हेड निवासी ज्योति खटीक उर्फ ज्योति चंदेल पत्नी दिनेश चंदेल, मंदसौर जिले के हरसोल निवासी शांतिबाई चंदेल पत्नी दिनेश चंदेल खटीक और अहिल्यापुरा निवासी मनोरमाबाई पत्नी मांगीलाल खटीक हैं।

    कार से मिली प्रतिबंधित दवाइयां

    चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गुरुवार को एक कार से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित अल्प्राजोलम की दवाइयां बरामद की। दवाइयों को तोल किया गया गया तो वह 3 किलो 50 ग्राम निकली। चित्तौडगढ-नीमच हाईवे पर की गई इस कार्रवाई में मंदसौर के अचेरी निवासी धर्मराज पुत्र रतन लाल जटिया तथा अमजद खान पुत्र मोहम्मद खान मेवाती को गिरफ्तार कर उनकी कार भी जब्त कर ली। यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त प्रतिबंधित दवाइयां वह किसके लिए लेकर जा रहे थे।