Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के शाहपुरा जिले में एक बैल को बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन लोग, जहरीली गैस की चपेट में आने से सभी की मौत

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 07 May 2024 04:24 PM (IST)

    Rajasthan News राजस्थान के शाहपुरा जिले के आरनी गांव से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यह घटना सोमवार रात आरनी गांव की है। यह घटना तब घटित हुई जब दो सांड लड़ते-लड़ते कुएं में गिर गए। बैल को बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन लोगों की कथित तौर पर जहरीली गैस के कारण मौत हो गई।

    Hero Image
    राजस्थान के शाहपुरा जिले में एक बैल को बचाने में गई तीन लोगों की जान (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के शाहपुरा जिले में एक बैल को बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन लोगों की कथित तौर पर जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार रात आरनी गांव की है जहां दो सांड लड़ते-लड़ते कुएं में गिर गए। पुलिस ने बताया कि उनमें से एक को तुरंत ग्रामीणों ने अर्थमूविंग मशीन की मदद से बचा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि जब दूसरे बैल को बचाने की प्रक्रिया चल रही थी, सुखदेव उसे बचाने के लिए कुएं में उतर गया और बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए धनराज भी कुएं में उतर गया। पुलिस ने बताया कि सुखदेव को बाहर निकाला गया, जबकि धनराज जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया। इसके बाद शंकर और कमलेश कुएं में उतरे लेकिन वे भी बेहोश हो गए।

    इस हादसे में तीन लोगों की गई जान 

    चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां धनराज (26), कमलेश (19) और शंकर (30) को मृत घोषित कर दिया गया। सुखदेव का इलाज अभी चल रहा है। पुलिस ने कहा, "शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।"

    यह भी पढ़ें- जयपुर: झालाना से निकलकर घर में घुसा तेंदुआ, दो घंटे तक दहशत में रही मां और दो बेटियां

    comedy show banner
    comedy show banner