Rajasthan: उदयपुर में शराब पीने से इन्कार करने पर युवक की पिटाई, तीन गिरफ्तार
Rajasthan उदयपुर में शराब पीने से एक युवक के इन्कार करने पर चार अन्य युवकों ने उसके साथ बर्बर तरीके से पिटाई की। उसके साथ तीन युवकों ने लात-घूसों तथा लाठी से मारपीट की। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान के उदयपुर में शराब पीने से एक युवक के इन्कार करने पर चार अन्य युवकों ने उसके साथ बर्बर तरीके से पिटाई की। उसके साथ तीन युवकों ने लात-घूसों तथा लाठी से मारपीट की। इस संबंध में वीडियो वायरल होने पर जांच की गई तो यह तीन जून का निकला। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवक प्रकाश लोगर (30) है। वह मजदूरी करता है। तीन जून को वह सापेटिया से अपने घर ब्राह्मणों का गुड़ा जा रहा था। तभी रास्ते में ब्राह्मणों का गुड़ा रोड के पास जितेंद्र सिंह झाला की शराब की दुकान पर बैठे विजय सिंह उर्फ विजेंद्र सिंह झाला (26) और रघुनाथ सिंह चौहान (25) ने उसे रोका। दुकान के अंदर बुलाया। दुकान में जितेंद्र सिंह झाला और यशपाल सिंह (25) भी बैठे थे। सभी ने उसे शराब पीने को कहा, लेकिन प्रकाश ने शराब पीने से मना कर दिया तो उसे धमकाते हुए मारपीट शुरू कर दी।
वीडियो वायरल होने पर हुई गिरफ्तारी
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों के कहने पर पीड़ित थाने पहुंचा। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता देखते हुए महज दो घंटे में तीन आरोपित विजय सिंह, रघुनाथ सिंह और यशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने पूछताछ में शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करना स्वीकार किया है। जबकि चौथे आरोपित की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि जालौर में एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया दलित युवक पर अपनी मोबाइल दुकान पर लड़कियों को उलझा कर रख बात करने का आरोप है, इससे खफा होकर युवकों ने उसके साथ पिटाई कर दी और उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी डाल दिया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामला राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र से जुड़ा है।