Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: महंगाई राहत कैंपों में रोजाना हजारों लोग करा रहे रजिस्ट्रेशन, अबतक 49 लाख से अधिक गारंटी कार्ड जारी

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 03:34 PM (IST)

    कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंपों में अबतक 12 लाख 94 हजार 925 परिवारों को 49 लाख 41 हजार 854 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 लाख 4 हजार 954 को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

    Hero Image
    राजस्थान में महंगाई राहत कैंप का आयोजन (फोटो: @ashokgehlot51)

    जयपुर, ऑनलाइन डेस्क। राजस्थान सरकार की 10 बड़ी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रोजाना हजारों लोग महंगाई राहत कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। महंगाई के कारण घर के बिगड़ते बजट को संभालने के लिए अबतक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना तो वहीं 8 लाख से ज्यादा लोगों ने मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंपों में अबतक 12 लाख 94 हजार 925 परिवारों को 49 लाख 41 हजार 854 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 लाख 4 हजार 954, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 9 लाख 55 हजार 789, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 9 लाख 55 हजार 789, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 77 हजार 330, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 लाख 7 हजार 603 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

    वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 5 लाख 75 हजार 333, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 57 हजार 540, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 66 हजार 553, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 लाख 14 हजार 753, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 26 हजार 510 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

    मंगलवार को वितरित किए गए 55 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड

    उन्होंने बताया कि मंगलवार को 55 हजार 201 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 हजार 229, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 11 हजार 359, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 11 हजार 359, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 628, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 7 हजार 446 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

    वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 10 हजार 313, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 हजार 764, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 हजार 124, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 हजार 912, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 67 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।