Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस वर्ष 6,081 Exam Centre बनाये, 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 09:39 PM (IST)

    उपनिदेशक जनसम्पर्क राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मेहरा बुधवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अगले माह आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए राजीव गांधी भवन में राज्य के संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मुख्यालय की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

    Hero Image
    जिला शिक्षा अधिकारी हर परीक्षा केन्द्र को संवेदनशील मानते हुए व्यवस्थाओं को अंजाम दे- डीसी

    अजमेर, जेएनएन। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा है कि वर्तमान समय में भर्ती परीक्षा हो या अकादमिक परीक्षा, परीक्षा लेने वाली संस्थाओं के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन एक बड़ी चुनौती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे समय में बोर्ड परीक्षाओं के सन्दभ र्में इस चुनौती से तभी पार पाया जा सकता है जब शिक्षा विभाग और राजस्थान बोर्ड एक सिक्के के दो पहलु मानते हुए संगठित होकर फील्ड में कार्य करें। शिक्षा अधिकारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को संवेदनशील मानते हुए व्यवस्थाओं को अंजाम दे।

    बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस वर्ष 6,081 परीक्षा केन्द्र बनाये गये

    उपनिदेशक जनसम्पर्क राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मेहरा बुधवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अगले माह आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए राजीव गांधी भवन में राज्य के संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मुख्यालय की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस वर्ष 6,081 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इन परीक्षा केन्द्रों पर 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें सैकण्डरी 10 लाख 68 हजार 383 सीनियर सैकण्डरी में 10 लाख 31 हजार 72, प्रवेशिका में 7 हजार 142 और वरिष्ठ उपाध्याय में 5 हजार 609 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

    दूरदराज के हिस्सों में परीक्षा केंद्रों की निरीक्षण करेंगे उड़न दस्ते

    उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल का दुरूपयोग परीक्षा लेने वाली संस्थाओं और समाज के लिए एक घातक शस्त्र के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा की विश्वसनीयता उसके पारदर्शितापूर्ण, निष्पक्ष और सटीक मूल्यांकन पर निर्भर करती है।

    उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि उड़न दस्तों में निष्पक्ष और ईमानदार कार्मिकों की नियुक्ति करे। उन्होंने कहा कि उड़न दस्ते जिले के अन्दरूनी और दूरदराज के हिस्सों में स्थित परीक्षा केन्द्रों का विशेष रूप से निरीक्षण करे।

    बोड र्परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी: शिक्षा मंत्री

    संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का सघन और सतत् निरीक्षण किया जाये। राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं की दशकों से राष्ट्र व्यापी विश्वसनीयता है। बोर्ड कार्मिकों और अधिकारियों का दायित्व है कि यह ख्याति बरकरार रहे।

    बोर्ड सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने कहा कि सरकार भी बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए कटिबद्ध है। गत माह जयपुर में हुई राज्य उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक में शिक्षा मंत्री ने भी संकेत दिये कि बोड र्परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

    उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व होली अवकाश के दृष्टिगत प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के संबंध में विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। एकल और नोडल परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था जिला परीक्षा संचालन समिति के माध्यम से सुनिश्चित की जाये।