Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऐसा क्‍या हुआ कि डेढ़ लाख में खरीदी गई दुल्हन शादी के तीन दिन बाद हीं फरार हुई

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 12:10 PM (IST)

    ...उसने देखा कि जिससे उसकी शादी कराई गई थी वो वहां मौजूद नहीं थी बल्कि दूसरी लड़की स्टेशन पर मौजूद थी। शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है।

    ऐसा क्‍या हुआ कि डेढ़ लाख में खरीदी गई दुल्हन शादी के तीन दिन बाद हीं फरार हुई

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के बारां जिले में शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है। दुल्हन को दलाल के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये में खरीद कर एक युवक ने पिछले महीने में ही विवाह किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि जब इस घटना का ग्रामीणों को पता लगा तो फरार हुई दुल्हन को लोगों ने रास्ते से ही ढूंढ निकाला। दुल्हन के पकड़े जाने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वो भागने के बाद रास्ते में अपने तीन साथियों का इंतजार कर रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुल्हन के साथ तीन युवकों को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    जानकारी के अनुसार बारां जिले में बोहत गांव निवासी चौथमल गुर्जर ने अपने बूढ़े मां-बाप की देखरेख के लिए अपने रिश्तेदारों के कहने पर एक दलाल से डेढ़ लाख रुपये में एक युवती को खरीदा और फिर उससे एक अगस्त को शादी की थी। विवाह के एक दिन बाद दुल्हन अपने मायके चली गई।

    दलाल ने चौथमल गुर्जर को कहा कि दुल्हन को लेने वह अपने सुसराल नहीं जाकर मध्यप्रदेश के रूठियाई रेलवे स्टेशन पर आ जाए। इस पर वह तीन अगस्त को वहां गया, तो उसने देखा कि जिस युवती से उसकी शादी कराई गई थी वो वहां मौजूद नहीं थी, बल्कि दूसरी लड़की स्टेशन पर मौजूद थी। इसे बाद परेशान चौथमल गुर्जर ने दलाल से बात की।

    दलाल ने कहा कि उस लड़की को उसके परिजन घर ले गए है। इस पर दलाल के कहने पर चौथमल गुर्जर ने दूसरी लड़की से शादी करने के लिए कहा। पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में चौथमल गुर्जर ने बताया कि दुल्हन उसके घर से करीब एक लाख रुपये कीमत के जेवरात लेकर गई है।