Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jaipur: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी आतंकी, 10 सालों से मेराजुद्दीन को तलाश रही थी ATS

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 05:17 PM (IST)

    शुक्रवार को दस साल से फरार आतंकवादी मेराजुद्दीन को गिरफ्तार करने में राजस्थान की राजस्थान की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स कामयाब रही। इस आतंकी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। टीम ने आतंकवादी के निवास और आसपास के इलाकों पर कड़ी नजर रखी और उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए एटीएस टीम को सौंप दिया गया है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में आया 10 साल से फरार आतंकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की एक टीम ने शुक्रवार को दस साल से फरार एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।

    25 हजार रुपये का इनाम 

    अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि बल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगापुर सिटी निवासी आतंकवादी मोहम्मद मेराजुद्दीन (31) को गिरफ्तार किया है। इसका कई आतंकवादी गतिविधियों में नाम शामिल रहा था और उस पर 25,000 रुपये का इनाम था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 सालों से थी आतंकी की तलाश

    आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम 10 साल से आरोपी की तलाश कर रही थी। 2014 में स्लीपर सेल की भारत में अलग-अलग जगहों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना थी। इस मामले में राज्य के सीकर, जोधपुर और जयपुर जिलों से कुल 13 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।

    12 आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा

    एडीजी ने कहा, "कुल गिरफ्तार लोगों में से 12 को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।" 24 जनवरी, 2018 को मेराजुद्दीन पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कि मेराजुद्दीन गंगापुर सिटी आया था। इस दौरान टीम ने आतंकवादी के निवास और आसपास के इलाकों पर कड़ी नजर रखी और उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए एटीएस टीम को सौंप दिया गया है।

    पूछताछ के दौरान हुए कई खुलासे

    एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मेराजुद्दीन दिल्ली के ओखला स्थित मरकज और गुजरात व राजस्थान के विभिन्न जिलों में फरारी काट रहा था। शुरुआती पूछताछ के दौरान, उसने खुलासा किया कि वह और उसके सहयोगी इंडियन मुजाहिदीन और अन्य इस्लामी संगठनों के संपर्क में थे। अधिकारी ने बताया कि 2014 में उसने कई जगहों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले ही उसके साथी सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गए।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan News: मरीज का ब्लड ग्रुप था O पाजिटिव और चढ़ा दिया AB, दोनों किडनियां खराब; स्वास्थ्य मंत्री सख्त

    यह भी पढ़ें: Jaipur: पंजाब नेशनल बैंक में लूट की कोशिश, बंदूक के साथ घुसे दो नकाबपोश लुटेरे; कैशियर को मारी गोली