पढ़ाई के दबाव में छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद; कहा- 'वह 95 प्रतिशत से ज्यादा नंबर नहीं ला सकती'
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से प्रारंभ होने वाली है। इस बीच पढ़ाई के दबाव में दसवीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से प्रारंभ होने वाली है। इस बीच पढ़ाई के दबाव में दसवीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
छात्रा के पास मिला सुसाइड नोट
आत्महत्या का यह मामला दौसा जिले में लालसोट कस्बे की न्यू कालोनी का है। गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे छात्रा के स्वजनों को वह घर में नजर नहीं आई तो उन्होंने उसे तलाशना प्रारंभ किया। स्वजन उसके कमरे में पहुंचे तो छात्रा का शव कड़े पर लटका हुआ था। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। छात्रा के पास एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह 95 प्रतिशत से ज्यादा नंबर नहीं ला सकती और वह परेशान हो गई है।
पढ़ाई को लेकर महसूस कर रही थी दबाव
पुलिस के अनुसार, 15 वर्षीय खुशबू मीणा घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह कक्षा दस की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि खुशबू के स्वजनों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह पिछले कुछ समय से पढ़ाई को लेकर दबाव महसूस कर रही थी। उसका कहना था कि साथी छात्राएं परीक्षा में अधिक नंबर लाने को लेकर आपस में बातचीत करती है। स्कूल के शिक्षक भी 90 से 95 प्रतिशत नंबर लाने के लिए कहते हैं। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।