Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajmer Police: पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 40 से अधिक वारदातों का किया खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 09:52 PM (IST)

    अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 40 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। अजमेर एसपी चूनाराम जाट ने पत्रकारों को बताया कि वाहन चोरों ने 40 से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों में नागौर क्षेत्र निवासी आरोपी मोहन सिंह शंकर मेघवाल नरेश जाट शामिल हैं।

    Hero Image
    अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। फोटो- @AjmerpoliceR

    अजमेर, जेएनएन। अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 40 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। अजमेर एसपी चूनाराम जाट ने पत्रकारों को बताया कि वाहन चोरों ने 40 से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों में नागौर क्षेत्र निवासी आरोपी मोहन सिंह, शंकर मेघवाल, नरेश जाट शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपियों पर पहले भी दर्ज है मामला

    पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से सात चार पहिया और आठ दो पहिया वाहन जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशनगढ़ सीओ सिटी मनीष शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

     महंगे शौक को पूरा करने के लिए करते थे वारदात

    उन्होंने बताया कि महंगे शौक शराब, शबाब, कबाब को पूरा करने के लिए आरोपी वारदातों को अंजाम देते थे। वारदातों के खुलासे में थानाधिकारी गांधीनगर रूपाराम व स्पेशल पुलिस टीम के देवेंद्र सिंह, आशीष गहलोत,सीताराम काला अभय सिंह, मुकेश टांडी,मोहनपुरी सहित पुलिस टीम का रहा विशेष योगदान रहा।