Paper Leak Case: एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और उनके भांजे को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
राजस्थान में सीनीयर टीचर पेपर लीक मामले में एटीएस और एसओजी तथा उदयपुर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग-आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा उनके भांजे विजय कटारा तथा आरपीएससी के ड्राइवर गोपाल सिंह को हिरासत में लिया गया है।

उदयपुर, जागरण डेस्क। राजस्थान में सीनीयर टीचर पेपर लीक मामले में एटीएस और एसओजी तथा उदयपुर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें राजस्थान लोक सेवा आयोग-आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा, उनके भांजे विजय कटारा तथा आरपीएससी के ड्राइवर गोपाल सिंह को हिरासत में लिया गया है। पेपर लीक मामले में उनसे पूछताछ जारी है। आरपीएससी ने भी उनके हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है।
आरपीएससी ने ड्राइवर को भी पकड़ा
आरपीएससी की ओर से जारी जानकारी में बताया गया कि उदयपुर जिले के बेकरिया थाने में दर्ज मामले में उनको हिरासत में लिया गया है। उदयपुर एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार का कहना है कि मंगलवार को आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा तथा ड्राइवर गोपाल सिंह को अजमेर से उनके आवास तथा जबकि बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा को डूंगरपुर जिले के बगदारी-रामपुर स्थित उसके आवास से हिरासत में ले लिया गया। उनसे कड़ाई से पूछताछ जारी है। संभावना जताई जा रही है कि पेपर लीक मामले में अब बड़ा खुलासा होगा।
टीआरआई निदेशक रह चुके हैं कटारा
उल्लेखनीय है कि बाबूलाल कटारा उदयपुर के माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरआई) के निदेशक (सांख्यिकी) पद पर रह चुके हैं। ढाई साल पहले राज्य सरकार ने उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य नियुक्त किया था। वह मूलत: डूंगरपुर जिले के मालपुर गांव के हैंं।
पेपरलीक के मास्टरमाइंड शेर सिंह से संबंधों की जांच
पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड शेरसिंह उर्फ अनिल मीणा पुलिस की हिरासत में हैं। रविवार को एसओजी ने शेरसिंह के अजमेर स्थित फ्लैट से दो मोबाइल, लीक हुए प्रश्न पत्र की कॉपियां और अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। उसके आधार पर एसओजी शेरसिंह के सहयोगी सीकर मूल के जयपुर निवासी अरुण उर्फ राजेन्द्र पुत्र सावरमल शर्मा को भी गिरफ्तार किया था, जो सात दिन की पुलिस हिरासत में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।