Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी रैंकिंग में उदयपुर गुजरात के सूरत के बाद दूसरे स्थान पर, जयपुर, कोटा और अजमेर अभी भी काफी पीछे

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 08:36 PM (IST)

    उदयपुर शहर में चल रहे कामों के आधार पर उदयपुर को यह रैंकिंग मिली है। जिस गति से उदयपुर में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है उससे जल्द ही इसके अव्वल आने की उम्मीद है। मई अंत तक 537 करोड़ के काम और पूरे हो जाएंगे।

    Hero Image
    देश भर की ताजा रैंकिंग में सूरत ही उदयपुर से आगे

    उदयपुर, संवाद सूत्र। स्मार्ट सिटी की ताजा रैंकिंग में केवल गुजरात का सूरत शहर ही उदयपुर से आगे है। यानी उदयपुर देश भर में दूसरे नंबर पर आया है। उदयपुर शहर में चल रहे कामों के आधार पर उदयपुर को यह रैंकिंग मिली है। जिस गति से उदयपुर में स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है, उससे जल्द ही इसके अव्वल आने की उम्मीद है। मई अंत तक 537 करोड़ के काम और पूरे हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी की ताजा रैंकिंग में उदयपुर शहर में चल रहे कामों के आधार पर दूसरे नम्बर पर आया है। देश की 100 स्मार्ट सिटी की इस रैंकिंग में पहली बार उदयपुर टॉप-2 में पहुंचा है। इससे पहले फरवरी में आई रैंकिंग में उदयपुर तीसरे स्थान पर रहा था। जारी ताजा रैंकिंग में उदयपुर को 122.8 अंक मिले हैं और यह देश भर में दूसरे स्थान पर है।

    जबकि गुजरात का सूरत शहर 128.80 अंक के साथ पहले स्थान पर है। तीसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश का शहर आगरा आता है, जिसे 120.39 अंक मिले। स्मार्ट सिटी उदयपुर में अब तक 233.77 करोड़ के 77 काम पूरे हो चुके हैं। जबकि 653.12 करोड़ के 21 काम फिलहाल चल रहे हैं। सीवेज नेटवर्क, पानी की लाइन डालने, सड़क किनारे डक्टिंग, अंडरग्राउंड वायरिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलिड वेस्ट प्लांट और बायो माइनिंग और कचरे के प्लांट जैसे काम पूरे हो चुके हैं। स्मार्ट सिटी उदयपुर के कार्यवाहक सीईओ प्रदीप सांगावत बताते हैं कि वॉल सिटीमें चल रहा 537 करोड़ का एबीडी प्रोजेक्ट मई 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। राजस्थान के बाकी शहरों की बात की जाए तो राजधानी जयपुर सातवें, कोटा 16वें और अजमेर 18वें नम्बर पर आया है।