Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में महिला SP की जासूसी कर रहे थे पुलिसकर्मी, मोबाइल से हर गतिविधि पर थी नजर, 6 को निलंबित किया गया

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 06:02 AM (IST)

    राजस्थान में एक महिला एसपी की निगरानी का मामला सामने आया है। छह पुलिसकर्मी मोबाइल के माध्यम से महिला एसपी की हर एक गतिविधि पर नजर रख रहे थे। इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं महिला एसपी भी हैरान हैं। सभी छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच पुलिस मुख्यालय करेगा।

    Hero Image
    छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में भिवाड़ी की पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेई की गतिविधियों पर नजर रखने के आरोप में साइबर सेल के उप पुलिस अधीक्षक समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से एसपी की गतिविधियों पर नजर रखने की जानकारी मिलते ही विभाग में हडकंप मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: कटिहार में मेडिकल छात्र पर हमले के बाद बवाल, पूर्णिया मार्ग किया जाम; तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

    पुलिस मुख्यालय अब विस्तृत जांच करेगा कि एसपी की लोकेशन अपराधियों तक तो नहीं पहुंचाई जा रही थी। ज्येष्ठा मैत्रेई ने बताया कि मैं ईमानदारी से काम कर रही हूं। मुझे इसका अंदाजा नहीं था कि पुलिसकर्मी ही मेरी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। मैत्रेई मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली हैं।

    यह भी पढ़ें: हिरासत से भागा नाबालिग हत्यारोपी, परेशान दो ASI ने की आत्महत्या; रेलवे स्टेशन के पास मिले शव