ऑपरेशन सिंदूर का असर, जयपुर में Mysore Pak का नाम हुआ ' मैसूर श्री'; कई और मिठाईयों के नाम बदले
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिठाई की दुकानों पर देशभक्ति से जुड़े नए नामों का प्रचलन बढ़ गया है। लंबे समय से जिन मिठाइयों के नाम में पाक शब्द शामिल था। उदाहरण के लिए मोती पाक आम पाक मैसूर पाक और गोंद पाक जैसी मिठाइयों के नाम बदलकर मोती श्री आम श्री मैसूर श्री और गोंद श्री कर दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिठाई की दुकानों पर देशभक्ति से जुड़े नए नामों का प्रचलन बढ़ गया है।
लंबे समय से जिन मिठाइयों के नाम में 'पाक' शब्द शामिल था, उन्हें अब हटा दिया गया है। उदाहरण के लिए, मोती पाक, आम पाक, मैसूर पाक और गोंद पाक जैसी मिठाइयों के नाम बदलकर मोती श्री, आम श्री, मैसूर श्री और गोंद श्री कर दिए गए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर का असर
इसी तरह, स्वर्ण भस्म पाक को अब स्वर्ण भस्म श्री के नाम से जाना जा रहा है। जयपुर के अधिकतर मिठाई विक्रेताओं ने अपने उत्पादों के नामों में यह बदलाव किया है। विक्रेताओं का मानना है कि भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई स्ट्राइक के बाद देशवासियों का सम्मान बढ़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।