IAS Tina Dabi ने तुड़वाया Spa Center का दरवाजा, अंदर मिली 5 लड़कियां; कमरे का नजारा देख दंग रह गए अधिकारी
Spa Center barmer बाड़मेर शहर के चौहटन चौराहे से चामुंडा चौराहे तक नेशनल हाईवे 68 पर जिला कलेक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत आईएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की अगुआई में एक स्पा सेंटर की तलाशी ली गई। स्पा सेंटर से पांच युवतियों और दो युवक मिले। सभी को थाने भेजा गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाड़मेर शहल में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। स्पा सेंटर से पांच लड़कियां और दो लड़कों को थाने भेजा गया।
बुधवार को बाड़मेर शहर (Sex Racket In Spa Center barmer) के चौहटन चौराहे से चामुंडा चौराहे तक नेशनल हाईवे 68 पर जिला कलेक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
स्पा सेंटर का तोड़ा गया दरवाजा
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर चामुंडा चौराहे के पास एक स्पा सेंटर के आगे पहुंची तो ने हड़बड़ा कर मैनेजर ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद स्पा सेंटर के दरवाजे तोड़े गए और तलाशी ली गई।
जिला कलेक्टर टीना डाबी एक्शन मोड़ में है। सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार टीमें बनाकर मॉनिटरिंग की जा रही है। सफाई अभियान के तहत एक स्पा सेंटर पर दबिश दी जिसमे करीब 6 युवतियां और 2 युवको गिरफ्तार किया है। @Barmer_Police @BarmerDm pic.twitter.com/fNJxCwvAYh
— Manmohan Seju (@ManmohanSeju) October 9, 2024
तलाशी के दौरान स्पा से चार युवतियां और दो लड़के मिले। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को संदेह है कि यहां अवैध तरीके से वेश्यावृत्ति के काम को अंजाम दिया जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।