राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढ़ा ने कहा- अधिवक्ता के बिना न्यायपालिका की कल्पना नहीं की जा सकती
लोढा के सम्मान में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन जोधपुर द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। जस्टिस लोढ़ा ने अपने न्यायिक काल के 37 वर्ष इस परिसर में व्यतीत करने की बात दोहराते हुए जोधपुर के समस्त अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया।

जोधपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश संगीतराज लोढ़ा ने कहा, कि अधिवक्ता न्यायपालिका का महत्वपूर्ण स्तंभ है। बगैर अधिवक्ता के न्यायपालिका की कल्पना नहीं की जा सकती। हर न्यायाधीश पहले अधिवक्ता है और न्यायाधीश बाद में होता है। न्यायाधीश के दायित्व से सेवानिवृत्त हो रहा हूं, लेकिन अधिवक्ता जीवन पर्यंत बना रहूंगा।
जस्टिस लोढ़ा ने यह विचार उनकी के सेवानिवृत्ति के दिन मंगलवार को हाईकोर्ट की हेरिटेज बिल्डिंग परिसर में आयोजित विदाई समारोह में प्रकट किए। लोढ़ा सम्मान पाकर भावुक हो गए और यहां बिताए पलों को याद किया। लोढा ने अपने न्यायिक काल के 37 वर्ष इस परिसर में व्यतीत करने की बात दोहराते हुए जोधपुर के समस्त अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया। लोढा के सम्मान में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन, जोधपुर द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर 28 लाख रुपये की लागत से एसोसिएन द्वारा जुबली चैम्बर्स में नव-स्थापित सोलर प्लान्ट का उदघाटन जस्टिस लोढा एवं जस्टिस विजय विश्नोई के कर-कमलों से किया गया। सोलर सिस्टम दो चरण में स्थापित किया जाएगा और इससे हैरिटेज परिसर में अधिवक्ताओं के चैंबर्स एवं अन्य कार्यालय पूरे तरह सौर ऊर्जा से संचालित हो जाएंगे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जस्टिस लोढा एवं मुख्य अतिथि जस्टिस विश्नोई का माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड़, महासचिव दर्शन राम, सहसचिव कैलाश कुमार प्रजापत, पुस्तकालय सचिव भगवती पंवार, कोषाध्यक्ष कंवरलाल विश्नोई ने जस्टिस लोढा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड़ ने साफा पहनाकर न्यायाधिपति का स्वागत किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड़ ने स्वागत उद्धबोधन में न्यायाधिपति के अधिवक्ता समुदाय के साथ व्यवहार की प्रशंसा की और उनके जीवन वृतान्त का परिचय दिया। उन्होंने कहा, कि राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधिपति रहते बार एवं बैंच के मध्य सोहार्दपूर्ण रिश्ते कायम किए तथा उनके द्वारा विभिन्न प्रकरणों में पारित निर्णयों से अवगत करवाया। अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड़ ने न्यायाधिपति के सुखद भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. सचिन आचार्य ने भी न्यायाधिपति लोढा को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस विश्नोई ने लोढा के कार्यकाल की सरांहना की ओर उनके साथ व्यतीत किए गए अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया। समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अरुण भंसाली, डा. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी, विनीत कुमार माथुर, अधीनस्थ न्यायालयों के अधिकारी, बार काउंसिल के उपाध्यक्ष डा. सचिन आचार्य, बार काउंसिल सदस्य इन्द्रराज चौधरी, अधिवक्ता कुलदीप माथुर, फरजंद अली, अतिरिक्त महाधिवक्ता करणसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त महाधिवक्ता रेखा बोराणा, चन्द्रशेखर कोटवानी, कांतिलाल ठाकुर, विशाल शर्मा, सुरेन्द्रसिंह गागुडा, ओम प्रकाश बूब, रविपाल सिंह राठौड़ सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे ।
समारोह के अंत में न्यायाधिपति संगीतराज लोढा को एसोसिएशन की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं श्रीमति लोढा को शॉल भेट कर अभिनंदन किया। समारोह का संचालन अधिवक्ता देवकीनंदन व्यास ने किया व धन्यवाद एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने ज्ञापित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।