Move to Jagran APP

देश की तरक्की को देखकर कुछ लोगों का हाजमा हो जाता है खराब: धनखड़

धनखड़ ने कहा कि भारत अपने फैसले अपने हित को देखकर करता है किसी के दबाव में नहीं। हमें हमारे देश के प्रति हमेशा गर्व का भाव रखना चाहिए। धनखड़ ने कहा कि पहले सरकार की तरफ से कोई राहत मिलती थी तो बीच में गायब हो जाती थी। बिचौलियों के बिना काम नहीं चलता था। अब वह बिचौलिए खत्म हो गए ।

By Jagran NewsEdited By: Amit SinghPublished: Fri, 15 Sep 2023 01:02 AM (IST)Updated: Fri, 15 Sep 2023 01:02 AM (IST)
बांधों की सुरक्षा राष्ट्र की समृद्धि सुनिश्चित करती है: धनखड़

जागरण संवाददाता, जयपुर: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इशारों-इशारों में विपक्ष के नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज भारत का डंका दुनिया में बज रहा है। अपने देश की तरक्की को देखकर कुछ लोगों का हाजमा खराब हो जाता है। उनसे कुछ उल्टी-पुल्टी बात किए बिना नहीं रहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गिनती दुनिया के श्रेष्ठ नेताओं में होती है। सत्ता के केंद्र में भ्रष्टाचारियों को कोई जगह नहीं है। वह गुरुवार को कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जब देश का मामला हो तो सब राजनीति पीछे होनी चाहिए। आज भारत अपने फैसले अपने हित को देखकर करता है, किसी के दबाव में नहीं। हमें हमारे देश के प्रति हमेशा गर्व का भाव रखना चाहिए। धनखड़ ने कहा कि पहले सरकार की तरफ से कोई राहत मिलती थी तो बीच में गायब हो जाती थी। बिचौलियों के बिना काम नहीं चलता था। अब वह बिचौलिए खत्म हो गए ।

बांधों की सुरक्षा राष्ट्र की समृद्धि सुनिश्चित करती है

उधर, जयपुर में बांध सुरक्षा पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बांधों की सुरक्षा राष्ट्र की समृद्धि सुनिश्चित करती है। जल प्रबंधन में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी की आवश्यकता बताते हुए कहा कि पानी और बिजली जैसे प्राकृतिक संसाधनों का सोच-समझकर उपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन ने पूरी दुनिया को हमारी महान सांस्कृतिक विरासत, सदियों पुरानी समृद्ध परंपरा और भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों से परिचित करवाया है। आज पूरी दुनिया हमारा लोहा मान रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.