Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan School Reopen: राजस्थान में एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालय

    Rajasthan School Reopen यूनिवर्सिटी कालेज और स्कूलों में कार्यरत स्टाफकर्मियों व स्टूडेंट्स के आवागमन के लिए संचालित आटो व कैब चालकों को 14 दिन पहले कम से कम एक वैक्सीन अनिवार्य होगी। वाहनों में तय सीमा के अनुसार ही बैठक क्षमता सुनिश्चित करना आवश्यक होगा।

    By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Thu, 12 Aug 2021 09:04 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान में एक सितंबर से खुलेंगे नौवीं से 12 तक के स्कूल। फाइल फोटो

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में सरकारी और निजी यूनिवर्सिटी, कालेज व स्कूल एक सितंबर से खोले जाएंगे। कक्षा नौ से 12 तक की नियमित शिक्षण गतिविधियों का संचालन 50 फीसद क्षमता के साथ एक सितंबर से प्रारंभ होगा। राज्य में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर कहा कि कक्षा एक से आठ तक की ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह संचालित होंगी। यूनिवर्सिटी, कालेज और स्कूलों में कार्यरत स्टाफकर्मियों व स्टूडेंट्स के आवागमन के लिए संचालित आटो व कैब चालकों को 14 दिन पहले कम से कम एक वैक्सीन अनिवार्य होगी। वाहनों में तय सीमा के अनुसार ही बैठक क्षमता सुनिश्चित करना आवश्यक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में प्रार्थना सभा नहीं होगी। शिक्षण संस्थानों में उन्ही स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके अभिभावक लिखित में अनुमति प्रशासन को सौंपेंगे। यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों में दो गज की दूरी, नो मास्क नो एंट्री का सिद्धांत लागू होगा। स्टाफकर्मियों और स्टूडेंट्स की प्रतिदिन स्क्रीनिंग करना आवश्यक होगा। क्लासरूम को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएगा। सार्वजिनक स्थानों पर थूकने पर पाबंदी होगी। किसी भी शिक्षण संस्थान में स्टाफकर्मी और स्टूडेंट के कोरोना पॉजिटिव आने पर 10 दिन के लिए अवकाश घोषित किया जाएगा। सभी जिलों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्तर के अधिकारी को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा।

    सीएम अशेक गहलोत ने ट्विट में लिखा कि  राज्य के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा नौवीं से 12वीं, विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में कक्षाओं का नियमित संचालन एक सितंबर, 2021 से प्रारंभ किया जाएगा। कक्षाएं केवल 50 फीसद उपस्थिति क्षमता के साथ खुल सकेंगी। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल व समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की सभी शैक्षणिक परिसरों में सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री समूह द्वारा प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन-अध्यापन गतिविधियां शुरू करने के लिए की गई सिफारिशों का अनुमोदन कर दिया है। गृह विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।