Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: 'काली दुल्हन' वाले बयान पर विधानसभा में हंगामा, सतीश पूनिया ने मांगी माफी

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:15 PM (IST)

    Rajasthan भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बयान को लेकर राजस्थान विधानसभा हंगामा हुआ। पूनिया द्वारा बजट की तुलना काली दुल्हन से करने को लेकर दिए गए बयान पर महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और कांग्रेस की महिला विधायकों ने जमकर हंगामा किया।

    Hero Image
    'काली दुल्हन' वाले बयान पर विधानसभा में हंगामा, सतीश पूनिया ने मांगी माफी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बयान को लेकर हंगामा हुआ। पूनिया द्वारा बजट की तुलना "काली दुल्हन" से करने को लेकर दिए गए बयान पर महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और कांग्रेस की महिला विधायकों ने जमकर हंगामा किया। शून्यकाल के कामकाज की व्यवस्था देकर जैसे ही अध्यक्ष बैठे, ममता भूपेश ने पूनिया के बयान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पूनिया ने बजट की तुलना काली दुल्हन से की, महिलाओं को पेश करने जैसी शब्दावली से संबोधित कर अपमान किया है। पूनिया को माफी मांगनी चाहिए। मंत्री और कांग्रेस की महिला विधायकों ने पूनिया के बयान का विरोध और माफी मांगने को लेकर हाथों में तख्तियां पकड़ रखी थी। इनका सत्ता पक्ष के अन्य विधायकों ने साथ दिया तो भाजपा के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ा तो अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने 'काली दुल्हन' के मुद्दे पर सदन में आधा घंटे तक चर्चा करवाने की मांग की, जिसे अध्यक्ष ने खारिज कर दिया। उधर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि आयोग विधानसभा अध्यक्ष डा. सीपी जोशी को नोटिस भेजेगा, जिससे वह विधायक पर सख्त कार्यवाही कर सके। उन्होंने कहा कि पूनिया के बयान से मैं अपमानित महसूस करती हूं। पूनिया को माफी मांगनी चाहिए। उम्मीद है जोशी इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतीश पूनिया ने माफी मांगी

    सतीश पूनिया ने अपने बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने एक बयान में कहा कि मैंने बजट पर अपनी पार्टी का पक्ष रखा था। पक्ष रखते-रखते अचानक कुछ शब्द ऐसे निकले, जिससे किसी को बुरा लगा हो, किसी भी भावना आहत हुई हो। सामान्य तौर पर मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन फिर भी मेरे शब्दों से किसी की भावना को ठेस लगी हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया था। इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनिया ने कहा था कि ऐसा लग रहा है कि किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर में ले जाकर अच्छा श्रृंगार कर के उसे पेश कर दिया गया हो। इससे ज्यादा बजट में कुछ नहीं लगता है। इस मामले में महिला कांग्रेस ने पूनिया के खिलाफ जयपुर सहित कई जिलों में प्रदर्शन किया।

    बजट पर चार दिन बहस होगी

    विधानसभा में बृहस्पतिवार से तीन मार्च तक बजट पर बहस हाेगी। चार दिन बजट पर बहस होगी। 25 फरवरी, दो और तीन मार्च को बजट पर बहस होगी, तीन मार्च को शाम पांच बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सदन में बहस का जवाब देंगे।