Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan: सोमी अली को अपने एक्स सलमान खान की सताने लगी चिंता, बिश्नोई समाज से खास अपील कर माफ करने को कहा

    Updated: Tue, 14 May 2024 06:00 AM (IST)

    राजस्थान में जोधपुर के चर्चित काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान की मित्र सोमी अली ने बिश्नोई समाज से उन्हें माफ करने की अपील की है। सोमी ने कहा कि बिश्नोई समाज के लोग सलमान को माफ कर दें। सोमी ने कहा कि मैं हंटिंग को सपोर्ट नहीं करती हूं लेकिन यह घटना बहुत साल पहले हुई थी। 1998 में सलमान बहुत छोटे थे।

    Hero Image
    सलमान खान खुद समाज को प्रस्ताव देकर माफी मांगे- देवेंद्र बुड़िया (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में जोधपुर के चर्चित काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान की मित्र सोमी अली ने बिश्नोई समाज से उन्हें माफ करने की अपील की है। सोमी ने कहा कि बिश्नोई समाज के लोग सलमान को माफ कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमी ने कहा, "मैं हंटिंग को सपोर्ट नहीं करती हूं, लेकिन यह घटना बहुत साल पहले हुई थी। 1998 में सलमान बहुत छोटे थे। मैं बिश्नोई समाज के लोगों से आग्रह करती हूं कि वे इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें। अगर सलमान ने कोई गलती की है तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं। अगर किसी को न्याय चाहिए तो उसे अदालत का रुख करना चाहिए। सलमान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा।"

    सलमान खान खुद समाज को प्रस्ताव देकर माफी मांगे

    उधर सोमी के बयान के बाद बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने कहा, "सलमान खान खुद समाज को प्रस्ताव दें कि वह माफी मांगना चाहते हैं। साथ ही निज मंदिर में आकर माफी मांगे। सलमान शपथ लें कि वह आगे से ऐसा नहीं करेंगे। हमेशा वन्यजीवों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण का काम करेंगे।"

    समाज की ओर से माफ करने पर विचार किया जाएगा

    बुड़िया ने कहा कि अगर सलमान ऐसा करते हैं तो समाज की ओर से उन्हें माफ करने के निर्णय पर विचार किया जाएगा। क्योंकि हमारे धर्म के 29 नियमों में एक नियम क्षमा का भी है। समाज उन्हें माफ कर सकता है।

    यह है मामला

    साल,1998 में राजस्थान में जोधपुर के निकट फिल्म 'हम साथ-साथ है' की शूटिंग चल रही थी। आरोप है कि उस दौरान सलमान, सैफ अली ख़ान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम और अन्य ने घोड़ा फॉर्म हाउस, भवाद और कांकाणी गांव में तीन काले हिरण और दो चिंकारा का शिकार किया था।

    जमानत पर हैं सलमान खान

    इस मामले में मुख्य आरोपित सलमान को 20 साल जोधपुर जिला कोर्ट के चक्कर काटने पड़े। आखिर में पांच साल की सजा हुई। फिलहाल वे जमानत पर हैं। सलमान को छोड़कर शेष आरोपित बरी हो चुके हैं। बिश्नोई समाज हिरण को पालता और सम्मान करता है ।

    ये भी पढ़ें: Jaipur Schools Bomb Threat: जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रिंसिपल को ई-मेल मिलने से मचा हड़कंप