सचिन पायलट भीड़ दिखाकर आलाकमान पर बनाएंगे दबाव, प्रदेश के सभी जिलों में सभाओं को करेंगे संबोधित
पायलट समर्थकों का कहना है कि सभाओं के माध्यम से भीड़ दिखाकर एक बार फिर आलाकमान पर राजस्थान में सत्ता और संगठन से जुड़े निर्णय शीघ्र करने को लेकर दबाव बनाया जाएगा। फरवरी में सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में बड़ी सभा करने की योजना बनाई जा रही है।

जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चल रही खींचतान के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रदेश का दौरा प्रारंभ करेंगे । पायलट प्रदेश के सभी जिलों में सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके तहत पायलट 16 जनवरी को नागौर जिले के परबतसर,17 तारीख को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा और 18 तारीख को झुंझुंनूं जिले के गुढ़ा में सभाओं को संबोधित करेंगे। पायलट 19 तारीख को पाली जिले के बाली एवं 20 जनवरी को जयपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे । इसके बाद अन्य जिलों में सभाओं का कार्यक्रम तय किया जाएगा ।
पायलट के समर्थक उनकी राजनीतिक यात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पायलट की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए विधायकों एवं संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नागौर में विधायक रामनिवास गावडिया और मुकेश भाकर, झुंझुंनूं में नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा, हनुमानगढ़ में जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के.सी.विश्नोई और पूर्व विधायक विजय लक्ष्मी विश्नोई एवं जयपुर में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा सहित अन्य नेता पायलट की सभाओं में भीड़ जुटाने में जुटे हैं।
Video: Ashok Gehlot के 'गद्दार' कहने पर भड़के Sachin Pilot, पूछा- इतने अनसेफ क्यों हैं? Rajasthan Politics
पायलट समर्थकों का कहना है कि सभाओं के माध्यम से भीड़ दिखाकर एक बार फिर आलाकमान पर राजस्थान में सत्ता और संगठन से जुड़े निर्णय शीघ्र करने को लेकर दबाव बनाया जाएगा । फरवरी में सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में बड़ी सभा करने की योजना बनाई जा रही है। पायलट खेमे की कोशिश है कि विधानसभा के बजट सत्र से पहले या तत्काल बाद मुख्यमंत्री बदलने सहित सभी निर्णय होने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।