Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने कहा- पंजाब में कांग्रेस स्थिति पहले से मजबूत, यूपी में कांग्रेस करेगी बेहतर प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी के यूपी में भाजपा के डबल इंजन के नारे को फेल बताते हुए कहा दोनों इंजन सीज हैं और जनता भाजपा से परेशान है उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी आम जनता बेरोजगारी से महंगाई से डीजल और गैस के बढ़े दामों से परेशान हैं

जोधपुर, जेएनएन। पंजाब सहित अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी बात करें मीडिया कुछ भी दिखाए लेकिन हकीकत और धरातल पर स्थिति कुछ और है, कांग्रेस की स्थिति बेहतर है। यह कहना है राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का। पंजाब दौरे के बाद एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने जोधपुर पहुंचे सचिन पायलट में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा की पांचों राज्यों में कांग्रेस पहले से बेहतर स्थिति में है और यही भाजपा के नेताओं की परेशानी है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के यूपी में भाजपा के डबल इंजन के नारे को फेल बताते हुए कहा कि दोनों इंजन सीज हैं और जनता भारतीय जनता पार्टी से परेशान है उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी आम जनता बेरोजगारी से महंगाई से डीजल और गैस के बढ़े दामों से परेशान हैं इससे भाजपा के नेताओं में भी घबराहट है इन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी परेशान स्थिति है और कांग्रेस मजबूत स्थिति में है।
रीट परीक्षा की जांच में हो पारदर्शिता
रीट परीक्षा की सीबीआई जांच से जुड़े सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि जांच कोई भी एजेंसी करें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि जांच पारदर्शी होनी चाहिए और जांच का परिणाम समय पर आना चाहिए और सघन और सटीक होना चाहिए, जिससे कि अभ्यर्थियों को निराशा ना हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से रीट अभ्यर्थियों के साथ है और सरकार को अभ्यर्थियों को विश्वास में लेकर जांच करनी चाहिए। इसी तरह दोबारा परीक्षा के समय अभ्यर्थियों से फीस नहीं लेनी चाहिए।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे थे, निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पायलट के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक एयरपोर्ट पर मौजूद रहे हालांकि निर्धारित समय से देरी से पहुंचे पायलट के स्वागत के लिए वन व पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी भी कतार में स्वागत करते नजर आए ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।