Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RPSC Result Out: राजस्थान RAS प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, 21539 अभ्यर्थी हुए पास

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 01:08 AM (IST)

    RPSC RAS Result 2025 Download राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार आरपीएससी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए वह आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर RPSC RAS प्रारंभिक परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान RAS प्रीलिम्स परीक्षा में 21539 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

    Hero Image
    राजस्थान RAS प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित (photo jnn)

    जेएनएन, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    आयोग सचिव ने बताया कि 2 फरवरी 2025 को उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के परिणाम स्वरूप 21539 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए है।

    मुख्य परीक्षा का नियम

    माननीय न्यायालय में कतिपय याचिका विचाराधीन होने के कारण 2 अभ्यर्थियों का परिणाम सील्ड कवर रखा गया है। मुख्य परीक्षा के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों में से यदि कोई अभ्यर्थी विज्ञापन,नियमों के अनुसार निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करता है तो आयोग किसी भी स्तर पर उसकी अभ्यर्थिता, पात्रता को निरस्त कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त भर्ती के अंतर्गत मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 से 18 जून 2025 तक किया जाना प्रस्तावित है। 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन न करने के कारण 1680 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किया गया है।

    1680 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित

    उक्त परीक्षा के जारी किए गए विस्तृत विज्ञापन के अन्तर्गत ओ. एम.आर. उत्तरपत्रक में प्रश्नों के विकल्प भरने के सम्बन्ध में विशेष निर्देश के बिन्दु संख्या 5 तथा प्रश्न-पत्र में उल्लेखित परीक्षार्थियों के लिए निर्देश के बिन्दु संख्या 11 के अनुसार किसी परीक्षार्थी द्वारा 10 प्रतिशत अर्थात् 15 से अधिक प्रश्नों में 05 विकल्पों में से कोई भी विकल्प अंकित नहीं करने के कारण 1680 अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया गया है।

    विकल्प का चयन

    उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्न का पांचवा विकल्प दिया जाता है। इसमें यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे तो उसे पांचवे विकल्प ’’अनुतरित प्रश्न’’ का चयन कर ओएमआर शीट पर गोले को भरना होता है। किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रश्न अंक का 1/3 भाग काटने तथा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन न करने पर अभ्यर्थी को संबंधित परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किए जाने का प्रावधान भी आयोग द्वारा किया गया है।

    राज्य सेवाएं के 428 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 668 पद

    उल्लेखनीय है कि 2 सितंबर 2024 को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के कुल 733 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। कार्मिक विभाग से 363 पद और प्राप्त होने पर अब इस भर्ती के अंतर्गत पदों की कुल संख्या 1096 हो गई है। इससे राज्य सेवाएं के 428 पद एवं अधीनस्थ सेवाओं के 668 पद हो गए हैं। पदों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि-पत्र 17 फरवरी 2025 को जारी किया गया था।