Rajasthan: पानी के बिल की वसूली दो माह के लिए स्थगित
Rajasthan जलदाय विभाग की ओर से कहा गया कि उपभोक्ताओं की दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया। अब स्थगित किए गए दो माह के बिल जुलाई और अगस्त में वसूले जाएंगे। उद्योग और व्यावसायिक पानी के कनेक्शनों से जुलाई में एक साथ दो माह का पैसा वसूला जाएगा।

जागरण संवाददाता, जयपुर। Rajasthan: कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन को देखते हुए दो माह के पानी के बिल स्थगित कर दिए हैं। इससे उपभोक्तआों को दो माह की राहत मिलेगी। जलदाय विभाग ने अप्रैल और मई माह के पानी के बिल स्थगित करने के आदेश शुक्रवार को जारी किए। जलदाय विभाग की ओर से कहा गया कि उपभोक्ताओं की दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया। अब स्थगित किए गए दो माह के बिल जुलाई और अगस्त में वसूले जाएंगे। उद्योग और व्यावसायिक पानी के कनेक्शनों से जुलाई में एक साथ दो माह का पैसा वसूला जाएगा। वहीं, घरेलू उपभोक्ताओं से जुलाई और अगस्त में दो-दो माह के पैसे वसूले जाएंगे। बिल बकाया होने के बावजूद उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना की पहली लहर के समय भी पानी और बिजली के बिल स्थगित किए थे। इस बार पानी के बिल की वसूली तो स्थगित कर दी गई, लेकिन बिजली के बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है। इस संबंध में अगले एक-दो दिन में मुख्यमंत्री स्तर पर निर्णय किया जा सकताा है। सरकार ने लंबित पानी के कनेक्शन देने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ब्लैक फंगस का सरकारी और निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज होगा। मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना में ब्लैक फंगस को शामिल किया गया है। राज्य सरकार ने इस बीमारी के इलाज के लिए केंद्र से 50 हजार इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार रोगियों के उपचार की पूरी व्यवस्था करेगी। उधर, प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगने लगी है। लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या में कमी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 6,225 संक्रमित मिलने के साथ ही 129 लोगों की की मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 31 हजार 806 है। अब तक कुल नौ लाख तीन हजार 418 संक्रमित मिलने के साथ ही 7,475 की मौत हुई है। शुक्रवार को 18,264 लोग रिकवर हुए हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार, प्रदेश में नए मरीजों में करीब 22 फीसद की गिरावट आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।