Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RAS Pre Exam 2023: एंट्री नहीं मिली तो रोने लगे दिल्ली से आए अभ्यर्थी, कुछ को बनियान में देनी पड़ी परीक्षा

    By Mohammad SameerEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 03:00 AM (IST)

    राजकीय फतह सी.सै. स्कूल में एंट्री नहीं मिली तो अभ्यर्थियों ने जोरदार हंगामा किया। फिर जैसे-तैसे अभ्यर्थी गेट से एंट्री करते हुए स्कूल परिसर में पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें धक्का मारकर बाहर कर दिया। आक्रोशित अभ्यर्थी एंट्री के लिए अड़े रहे। ऐसे में माहौल गर्माता देख तुरंत सूरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

    Hero Image
    एंट्री नहीं मिली तो रोने लगे दिल्ली से आए अभ्यर्थी

    उदयपुर, जागरण संवाददाता: राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से रविवार को हुई आरएएस प्री एग्जाम के लिए एक घंटे पहले आने वाले अभ्यर्थियों को एक्जाम सेंटर में घुसने का अवसर मिला। जो अभ्यर्थी कुछ सेकंड देरी आए उन्हें परीक्षा सेंटर में नहीं घुसने दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके चलते ट्रेन या अन्य माध्यमों से दूसरे जिलों या राज्यों से आए ऐसे अभ्यर्थी जो कुछ सैकण्ड या मिनट देरी से पहुंचे, उन्हें भी परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं मिला। वह रोने लगे, गिड़गिड़ाने लगे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। ऐसे विद्यार्थियों में दिल्ली से आई एक अभ्यर्थी भी शामिल थी, जो महज कुछ सैकण्ड देरी से थी।

    उनके दरवाजे तक पहुंचने से पहले ही गेट बंद कर दिया गया। उदयपुर के 118 सेंटरों पर रविवार को आरएएस-2023 प्री एग्जाम हुई। इनमें फतह स्कूल भी एक सेंटर था, जहां प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों ने हंगामा भी मचाया।

    यह भी पढ़ेंः PM Modi के गारंटी मॉडल को छत्तीसगढ़ में BJP बनाएगी चुनावी अस्त्र, पीएम के काम के दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी

    दिल्ली से एग्जाम देने आई, एंट्री ही नहीं मिली

    राजकीय फतह सी.सै. स्कूल में एंट्री नहीं मिली तो अभ्यर्थियों ने जोरदार हंगामा किया। फिर जैसे-तैसे अभ्यर्थी गेट से एंट्री करते हुए स्कूल परिसर में पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें धक्का मारकर बाहर कर दिया। आक्रोशित अभ्यर्थी एंट्री के लिए अड़े रहे।

    ऐसे में माहौल गर्माता देख तुरंत सूरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि एंट्री देने का काम स्कूल प्रशासन का है बाकी पुलिस चेकिंग और सुरक्षा के लिए तैनात है। दिल्ली से एग्जाम देने आई अभ्यर्थी आरती सोहिया का कहना है कि मैं 9:59 बजे गेट पर पहुंच चुकी थी। मेरे सामने गेट बंद कर दिया और मुझे एंट्री नहीं दी। मैं रोती-गिड़गिड़ाती रही लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

    फुल आस्तीन शर्ट उतरवाई, बनियान पहने मिली एंट्री

    आरपीएससी एग्जाम में ड्रेस कोड बताए जाने के बावजूद कई अभ्यर्थी फुल आस्तीन शर्ट पहनकर एग्जाम देने पहुंचे। जिन्हें एंट्री नहीं दी गई। ऐसे में अभ्यर्थियों को फुल आस्तीन शर्ट खोलकर बनियान में एग्जाम देने जाना पड़ा। वहीं, कुछ महिला अभ्यर्थियों को एंट्री से पहले कानों के कुंडल, ब्रेसलेट सहित अन्य आभूषण उतारने पड़े। उदयपुर में 118 सेंटर्स पर 43.45 फीसदी अभ्यर्थियों ने एग्जाम दी। कुल 38173 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 16585 ने एग्जाम दी। जबकि 21588 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner