1990 बैच के IPS ऑफिसर राजीव शर्मा बने राजस्थान के नए DGP, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजे थे 7 नाम
आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राजस्थान का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। 1990 बैच के अधिकारी शर्मा मूल रूप से मथुरा के निवासी हैं और उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी भी रह चुके हैं।

जेएनएन, जयपुर। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई दिल्ली में महानिदेशक के पद पर कार्यरत आइपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राजस्थान का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
इस संबंध में आधिकारिक आदेश मंगलवार को जारी होने की संभावना है। प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए।
1990 बैच के अधिकारी हैं राजीव शर्मा
राजीव शर्मा 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से मथुरा के निवासी हैं। उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।
राज्य सरकार ने केंद्र को पुलिस महानिदेशक के लिए सात आइपीएस अधिकारियों का पैनल भेजा था, जिसमें शर्मा का नाम पहले स्थान पर था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की DG भी रह चुके हैं राजीव शर्मा
शर्मा राज्य कैडर के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों में से एक हैं। वह इसके पहले राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।