Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में बेहोशी की हालत में महिला के साथ किया दुष्कर्म, नर्सिंग स्टाफ पर लगा आरोप; अलवर से चौंकाने वाला मामला

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    राजस्थान के अलवर जिले में एक दुखद घटना घटी। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में एक 32 वर्षीय महिला जो ट्यूब ऑपरेशन के लिए भर्ती हुई थी के साथ नर्सिंग स्टाफ द्वार ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला ट्यूब के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां अस्पताल में भर्ती एक महिला के साथ नर्सिंग स्टाफ ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। महिला ने होश में आने के बाद अपने पति को सब कुछ बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके पति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मामला एमआईए क्षेत्र स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का है। यहां एक 32 वर्षीय महिला ट्यूब के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी। पुलिस ने बताया कि महिला 2 जून को भर्ती हुई थी।

    4 जून को हुआ था ऑपरेशन

    पुलिस के अनुसार, 4 जून को महिला का ऑपरेशन हुआ और फिर उसे ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में ले जाया गया। गार्ड उसे कमरे से बाहर ले गया और आरोप है कि इसके बाद नर्सिंग स्टाफ के एक मेंबर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।

    महिला जब अगले दिन होश में आई, तो उसने अपने पति को इसके बारे में बताया। पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डीन असीम दास ने बताया कि मामले में प्रशासनिक जांच टीम गठित कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: नर्स की संदिग्ध हालात में मौत, रेप के बाद दूसरी मंजिल से फेंकने का आरोप