Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर की चेतावनी, अगले 5 दिनों तक 12 जिलों में पड़ेगा ठंड का प्रकोप

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 04:31 PM (IST)

    Rajasthan Weather Update जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में आने वाले पांच दिनों में ठंड और बढ़ेगी। जयपुर ग्रामीण सीकर सवाई माधोपुर हनुमानगढ़ जैसे कई शहरों में कोहरे के कारण दृश्य क्षमता 200 मीटर से कम रही।

    Hero Image
    राजस्थान में 12 जिलों में तेज सर्दी पड़ने की चेतावनी

    जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान में अगले चार से पांच दिन तक 12 जिलों में तेज सर्दी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। शीतलहर के कारण पाला पड़ने की आशंका है। अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, करौली, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़,  श्रीगंगानगर एवं नागौर जिलों में शीतलहर चलने की बात मौसम विभाग ने कही है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर ग्रामीण,  सीकर, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, अलवर और श्रीगंगानगर में सोमवार सुबह दस बजे तक कोहरा नजर आया। कोहरे के कारण इन क्षेत्रों में दृश्य क्षमता 200 मीटर से कम रही ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चूरू में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री दर्ज

    जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार  गत रात्रि चूरू में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस,अलवर में 3.8,भीलवाड़ा में 4.5,नागौर में 4.1,सिरोही में 3.8,सीकर में 3,बारां में 4.7 एवं हनुमानगढ़ में 1.1 डिग्री सेल्सयस तापमान दर्ज किया गया है। शेष जिलों में रात्रि का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner