Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: जयपुर के ईएसआइसी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने की जांच

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 12:27 AM (IST)

    जयपुर के ईएसआइसी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुवार को अस्पताल प्रशासन की आधिकारिक ईमेल आईडी पर अजमल कसाब नाम से भेजी गई मेल में यह धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने अस्पताल में पहुंचकर जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

    Hero Image

    जयपुर के ईएसआइसी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर के ईएसआइसी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुवार को अस्पताल प्रशासन की आधिकारिक ईमेल आईडी पर अजमल कसाब नाम से भेजी गई मेल में यह धमकी मिली।

    इसमें उल्लेख किया गया है कि तमिलनाडु के आइपीएस डेविडसन देवश्री बाथम ने अपनी पत्नी की ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से पूर्व एलटीटीई के सदस्यों को फर्जी पासपोर्ट जारी किए हैं। उन्हें पाकिस्तान द्वारा भर्ती किया गया था। उनके पास मोबाइल फोन, रासायनिक खतरे को ट्रिगर करने वाले फ्यूज हैं। वे अस्पताल को विस्फोट से उड़ा देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने अस्पताल में पहुंचकर जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।