Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: बीकानेर स्थित महाजन फायरिंग रेंज में पकड़ा गया जासूस, पाकिस्तान के नंबरों पर आरोपित ने कई बार की बात

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Tue, 27 Feb 2024 07:42 PM (IST)

    प्रारंभिक पूछताछ और जांच में सामने आया है कि सभी कॉल भारतीय नंबरों से किए गए हैं। पकड़ा गया युवक बीकानेर जिले में लखासर गांव का निवासी विक्रम सिंह है। वह फायरिंग रेंज के ईस्ट कैंप में कैंटीन संचालित करता है। तकनीकी जांच के दौरान काल ट्रेस होने के बाद से ही उस पर सैन्य खुफिया शाखा की नजर थी।

    Hero Image
    राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक युवक को जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थिति महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक युवक को जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसको जयपुर लाकर केंद्रीय जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। गिरफ्तार किए गए युवक के मोबाइल पर दो महीने में पांच बार पाकिस्तान से फोन आए हैं। युवक ने भी उन्हीं नंबरों पर फिर फोन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक पूछताछ और जांच में सामने आया है कि सभी कॉल भारतीय नंबरों से किए गए हैं। पकड़ा गया युवक बीकानेर जिले में लखासर गांव का निवासी विक्रम सिंह है। वह फायरिंग रेंज के ईस्ट कैंप में कैंटीन संचालित करता है। तकनीकी जांच के दौरान काल ट्रेस होने के बाद से ही उस पर सैन्य खुफिया शाखा की नजर थी। सैन्य खुफिया शाखा के अधिकारियों ने केंद्रीय गुप्तचर ब्यूरो और राज्य गुप्तचर ब्यूरो को इस बारे में सूचना दी थी।

    जानकारी के अनुसार पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई कॉलर आईडी स्पूफिंग सहित विभिन्न प्रकार के अवैध एप के माध्यम से भारतीय युवाओं को हनी ट्रैप कर उनसे खुफिया जानकारी हासिल करती है। पकड़े गए युवक के मामले में भी ऐसा ही माना जा रहा है। कॉलर आईडी स्पूफिंग में कॉल करने के लिए भारतीय नंबरों का इस्तेमाल किया जाता है। भारतीय नंबर देखकर लोग फोन पर बात कर लेते हैं। अन्य देश का नंबर देखकर लोग बात करने से बचते हैं।

    इस तरह के कॉल को ट्रेस करने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की आवश्यकता होती है। विक्रम के पास आए कॉल को भी इन उपकरणों से ही ट्रेस किया गया है, इसलिए बढ़ी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता पिछले दो महीने से महाजन फायरिंग रेंज में भारतीय सेना के साथ विदेशी सेनाओं का भी युद्धाभ्यास चल रहा है।

    पिछले दिनों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सेना यहां से युद्धाभ्यास कर वापस गई है। इन दिनों जापान और भारतीय सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास चल रहा है। युद्धाभ्यास के दौरान विक्रम की पाकिस्तान में हुई बातचीत ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ाई है।