Rajasthan : राजस्थान के टोंक में सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में महिला कांस्टेबल समेत दो की मौत
राजस्थान के टोंक जिले में एक रोडवेज बस के ट्रक से टकरा जाने से एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात कोटा-जयपुर हाइवे पर हुई जब बस जयपुर जा रही थी और ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक से टकरा गई। मृतकों की पहचान पुलिस कांस्टेबल चांद और मोइन के रूप में हुई है।

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले में एक रोडवेज बस के एक ट्रक से टकरा जाने से एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जब बस जयपुर जा रही थी और ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक से टकरा गई।
मृतकों की पहचान पुलिस कांस्टेबल चांद (45) और मोइन (25) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस कांस्टेबल चंदा टोंक पुलिस लाइन में तैनात थीं। पुलिस के मुताबिक, रोडवेज बस कोटा से जयपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान एक महिला कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई है। घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए उसे दूनी अस्पताल से जयपुर के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस रोडवेज बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जिसमें से 11 घायलों का उपचार दुनी में स्थित अस्पताल में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Hit and Run Case Protest: राजस्थान के केकड़ी में हिट एंड रन कानून पर बवाल, पुलिस की फूंकी गाड़ी; तीन पुलिसकर्मी घायल
यह भी पढ़ें: Rajasthan: अजमेर शरीफ दरगाह इलाके में बिल्डिंग ढही, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।