Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान: माधोपुर में फोरेस्ट गार्ड ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, घबराकर कुंए में कूदी लड़की

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 11:48 AM (IST)

    रणथंभौर टाइगर रिजर्व के एक वन रक्षक को सवाई माधोपुर जिले में नाबालिग लड़की से रेप करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की। दरअसल जब लड़की जोर से चिल्लाई तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इस बीच लड़की पास के एक कुएं में कूद गई।

    Hero Image
    लड़की के साथ दुष्कर्म की कोशिश (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व के एक वन रक्षक को सवाई माधोपुर जिले में नाबालिग लड़की से रेप करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, 17 साल की लड़की कुएं में कूद गई थी, लेकिन उसे मामूली चोटों के साथ बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि गार्ड की पहचान मुकेश गुर्जर (41) के रूप में हुई है, जिसे हिरासत में लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। रावंजना डूंगर स्टेशन हाउस ऑफिसर हरिमन मीना के अनुसार, लड़की सोमवार को जंगल में गई थी, जब गार्ड ने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की।

    लड़की के चिल्लाने पर पहुंचे ग्रामीण..

    जब वह जोर से चिल्लाई तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गुर्जर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि इस बीच, लड़की पास के एक कुएं में कूद गई, उसे एक पैर में चोट लगी और बाद में उसे बचा लिया गया। एसएचओ ने बताया कि गुर्जर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया।

    पुलिस ने बताया कि लड़की के परिवार की शिकायत के आधार पर गुर्जर के खिलाफ बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल वन रक्षक की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

    कृषि मंत्री ने वनरक्षक से की पूछताछ 

    इस बीच, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना, जो एक सड़क दुर्घटना में घायल कुछ लोगों से मिलने के लिए सवाई माधोपुर जिला अस्पताल के दौरे पर थे, ने जब उन्हें घटना के बारे में बताया तो उन्होंने वन रक्षक और नाबालिग लड़की के बारे में पूछताछ की।

    यह भी पढ़ें: यूपी में किशोरी से गैंगरेप: पुलिस ने कुछ ही घंटे में 9 आरोपियों को पकड़ा, इसमें से चार नाबालिग