Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Politics: CM पद पर सस्पेंस के बीच दिल्ली रवाना हुईं वसुंधरा राजे, आलाकमान से करेंगी मुलाकात

    वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। वह दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। सीएम पद पर चर्चा के बीच सूत्रों का कहना है कि राजे दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिलेंगी। रविवार को घोषित विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को 115 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस ने 69 सीटें हासिल कीं।राज्य की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे।

    By Mohammad SameerEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 06 Dec 2023 11:04 PM (IST)
    Hero Image
    CM पद पर सस्पेंस के बीच दिल्ली रवाना हुईं वसुंधरा राजे (फाइल)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री के चयन पर सस्पेंस के बीच पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार रात नई दिल्ली रवाना हुईं। राजे खेमे से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वह गुरुवार को पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम की दौड़ में सबसे आगे हैं वसुंधरा

    यह घटनाक्रम तब हुआ जब नवनिर्वाचित भाजपा के लगभग 60 विधायकों ने सोमवार और मंगलवार को उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री का नाम पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा और उससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी।

    हालांकि, विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। दो बार मुख्यमंत्री रहीं राजे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। गौरतलब है कि, रविवार को घोषित विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को 115 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने 69 सीटें हासिल कीं।राज्य की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे।

    यह भी पढ़ेंः Indian Railway: रेलवे ने इन टिकटों पर दी बड़ी रियायत, एक साल में 60 हजार करोड़ की सब्सिडी; अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी