Rajasthan SI Exam: राजस्थान एसआई भर्ती होगी रद, SOG ने सरकार को भेजा प्रस्ताव; 70 लोग गिरफ्तारी
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी और बढ़ते विवाद के बाद परीक्षा को रद करने का फैलसा जल्द लिया जा सकता है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने एसआई भर्ती परीक्षा रद करने के संबंध में राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेजा है और उम्मीद है कि सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेगी। सूत्रों के मुताबिक यह प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक यूआर साहू के जरिए सरकार को भेजा गया है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में पुलिस उप निरीक्षक (एसआइ) भर्ती-2021 रद होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार और पुलिस महानिदेशक यूआर साहू के बीच सहमति बनी है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका की रविवार रात गिरफ्तारी के बाद यह सामने आया कि उसने छह दिन पहले ही अपने बेटे-बेटी को पेपर उपलब्ध करा दिए थे।
एसओजी ने भेजा सरकार को प्रस्ताव
भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने, परीक्षा केंद्रों में नकल कराने और मूल परीक्षार्थियों के स्थान पर डमी कैंडिडेट बिठाने का मामला पूरी तरह उजागर होने के बाद स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने भी भर्ती रद करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।
कटारा और राईका से पूछताछ
इस बीच एसओजी ने शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा को जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस कटारा और राईका को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी।
कैसे बनी सांठगांठ
एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह का कहना है कि राईका ने पूछताछ में कहा है कि जिस पेपर से उसकी बेटी शोभा और बेटा देवेश पास हुए हैं, वह पेपर उन्हें कटारा ने दिया था। कटारा परीक्षा के समय आरपीएससी का सदस्य था।
अब तक 70 लोग गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस उप निरीक्षक भर्ती के फर्जीवाड़े में अब तक कुल 70 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें 42 वे प्रशिक्षु उप निरीक्षक हैं, जो परीक्षा पास होने के बाद जयपुर स्थित पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।
पेपर लीक कर कराई थी बेटे-बेटी को तैयारी
एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह के मुताबिक रविवार सुबह पुलिस अकादमी से गिरफ्तार शोभा और देवेश ने बताया था कि उसके पिता रामू राम राईका ने परीक्षा के छह दिन पहले ही पेपर उपलब्ध करा दिए थे, ताकि वे अच्छी तरह तैयारी कर सकें।
राईका को पता था कि उसके बच्चे कमजोर हैं, इसलिए छह दिनों तक तैयारी कराई थी। गिरफ्तारी के बाद इन दोनों से वही पेपर हल कराए गए तो वे पास होने लायक नंबर भी नहीं ला सके।