Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: विजयादशमी के मौके पर RSS का जयपुर में 29 स्थानों पर हुआ पथ संचलन

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 08:30 PM (IST)

    Rajasthan कानून-व्यवस्थामहंगी बिजली भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुददों को लेकर अक्टूबर महीने के अंत में जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह 11 अक्टूबर को जयपुर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

    Hero Image
    Rajasthan: शहर में 29 स्थानों पर पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए।

    जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan: विजयादशमी के मौके पर बुधवार को राजस्थान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) की ओर से प्रदेशभर में पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पथ संचलन प्रदेशभर के सभी शहरों,कस्बों एवं गांवों में हुआ। आरएसएस की जयपुर महानगर इकाई की ओर शहर में 29 स्थानों पर पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानगर संघ चालक चैनसिंह ने बताया कि विजयादशमी उत्सव नगर स्तर पर आयोजित किए गए। पथ संचलन के मौके पर संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवकों का उद्बोधन हुआ। जयपुर के विधाधर नगर में अग्रसेन पार्क में हुए पथ संचलन कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने संबोधित किया। वहीं झोटवाड़ा में आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र प्रौढ कार्य प्रमुख कैलाश चन्द्र का संबोधन हुआ।

    इसी तरह महावीर नगर का कार्यक्रम तोपखाना मैदान में,पोण्ड्रीक नगर का चौगान स्टेडियम में, अम्बेनगर का हीरा गार्डन जयसिंहपुरा ,गोविंद नगर का सुंदर लान,मालवीर नगर का झालाना डूंगरी,महेश नगर का कृष्णा पार्क,आदर्श नगर का आदर्श विघा मंदिर राजापार्क में पथ संचलन एवं उद्धबोधन का कार्यक्रम हुआ।

    कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी भाजपा

    राजस्थान में भाजपा कांग्रेस सरकार के खिलाफ जिलों से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करने की तैयारी कर रही है। कानून-व्यवस्था,महंगी बिजली, भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुददों को लेकर अक्टूबर महीने के अंत में जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली करने की योजना बनाई जा रही है।

    इसके लिए राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह 11 अक्टूबर को जयपुर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे । बैठक में रैली की तारीख तय होगी। प्रदेश स्तरीय रैली के बाद नवंबर महीने में जिलों में विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे। अरुण सिंह की मौजूदगी में होने वाली बैठक में पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी छोड़कर जाने वाले आधा दर्जन नेता नेताओं को शामिल करने को लेकर भी निर्णय हो सकता है।

    इनमें पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी,सुरेंद्र गोयल,राजकुमार रिणवां,पूर्व सांसद सुभाष महरिया,महेंद्र सिंह एवं रमेश कुमार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इन नेताओं को पार्टी में शामिल किए जाने को लेकर प्रदेश के नेताओं के बीच सहमति बन चुकी है। अब अरूण सिंह 11 अक्टूबर को इस मामले में अंतिम निर्णय करेंगे।