Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ के युवक को मिली सिर तन से जुदा करने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Fri, 01 Sep 2023 05:00 AM (IST)

    कपासन थाने में दर्ज कराई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से धमकियां मिल रही है। पीड़ित ने आशंका जताई कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई न हीं कि तो उसके साथ अनहोनी हो सकती है। धमकाने वालों ने उसे घर से उठाकर ले जाने तथा सिर धड़ से अलग किए जाने की धमकी दी है।

    Hero Image
    चित्तौड़गढ़ के युवक को मिली सिर तन से जुदा करने की धमकी (प्रतीकात्मक फोटो)

    उदयपुर, जागरण संवाददाता। कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना को लोग भूल नहीं पा रहे हैं कि चित्तौड़गढ़ के एक युवक को भी सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली हैं। मामले को लेकर कपासन थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित ने इंटरनेट मीडिया पर भी दर्ज शिकायत का जिक्र किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक मामला 28 अगस्त की रात है। पवन मूंगाणा नामक युवक को निम्बाहेड़ा के शाहरुख के जरिए अलग-अलग मोबाइल नंबर से धमकियां मिल रही हैं। कपासन थाने में दर्ज कराई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से धमकियां मिल रही है।

    पीड़ित ने आशंका जताई कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई न हीं कि तो उसके साथ अनहोनी हो सकती है। धमकाने वालों ने उसे घर से उठाकर ले जाने तथा सिर धड़ से अलग किए जाने की धमकी दी है। इस घटना को लेकर कपासन थानाधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।