Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: IAS टीना डाबी बनीं जैसेलमेर की कलेक्टर, राजस्थान के 29 आईएएस और 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2022 09:38 PM (IST)

    राजस्थान में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने 29 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और 16 पुलिस सेवा (आईपीएस ) अधिकारियों के तबादले किए हैं। चार अधिकारियों को मौजूदा पद के साथ अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    Hero Image
    IAS टीना डाबी को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया है।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। IAS टीना डाबी को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया है। IAS टीना डाबी समेत 29 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और 16 पुलिस सेवा (आईपीएस ) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राजस्थान सरकार ने तबादला सूची जारी की।  अधिकारियों को मौजूदा पद के साथ अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आधा दर्जन जिला कलक्टर बदलने के साथ ही जयपुर व जोधपुर पुलिस आयुक्तलाय में अधिकारियों को बदला गया है। तबादला सूची के अनुसार प्रकाश पुरोहित को जयपुर कलक्टर,टीना ढाबी जैसलमेर,रविंद्र गोस्वामी बूंदी,जितेंद्र कुमार सोनी अलवर,इंद्रजीत यादव डूंगरपुर और नेहा गिरी को धौलपुर कलक्टर के पद पर लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए

    तबादला सूची के अनुसार शिव प्रसाद नकाते को राजस्थान इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन में महाप्रबंधक, प्रदीप गवांडे को खान एवं पट्रोलियम विभाग में महाप्रबंधक,कैलाश चंद मीणा जोधपुर संभागीय आयुक्त,वीना प्रधान राजसीको महाप्रबंधक,वी.पी.सिंह पर्यटन विभाग में प्रबंध निदेशक,रेणु जयपाल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग में आयुक्त,विश्राम मीणा जयपुर नगर निगम आयुक्त,रश्मि गुप्ता निदेशक जलग्रहण विभाग,विश्व मोहन शर्मा राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव,संदेश नायक स्वच्छ भारत मिशन में संयुक्त सचिव,अनिल अग्रवाल सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव,ओमप्रकाश कसेरा आयुक् निवेश संवर्धन ब्यूरो आयुक्त,आशीष गुप्ता सूचना एवं प्रोधोगिकी आयुक्त,मनीष अरोड़ा निदेशक कथकरघा विकास निगम,प्रताप सिंह संयुक्त सचिव जलदाय विभाग,अर्तिका शुक्ला मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोधपुर नगर निगम,गौरव सैनी राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी मेंमुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर लगाया गया है। इसी तरह सुशील कुमार को अजमेर नगर निगम आयुक्त,देवेंद्र कमार संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग,श्रीनिधि बी.टी.झालावाड़ जिला परिषद,टी.शुभमंगला सिरोही परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर लगाया गया है।

    इन आईपीएस अधिकारियों को बदला गया

    पुलिस सेवा के अधिकारियों में प्रसन्न कुमार खमेसरा पुलिस महानिरीक्षक कोटा,गौरव श्रीवास्तव महानिरीक्षक भरतपुर,विकास कुमार महानिरीक्षक एटीएस,के.सी.बिश्नोई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर,श्वेधा धनखड़ पुलिस अधीक्षक जयपुर मेट्रो,प्रीति जैन निदेशक इंटेलिजेंस प्रशिक्षण अकादमी,प्रदीप मोहन शर्मा को कमांडेंट हाडी रानी बटालियन,राजीव पचार पुलिस उपायुक्त जयपुर,प्रहलाद सिंह पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़,अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक झुंझुंनूं, मृदुल कच्छावा पुलिस उपायुक्त जोधपुर, अमृता पुलिस उपायुक्त जयपुर,वंदिता राणा कमांडेंट दसवीं बटालियन बीकानेर,संजीव नैन पुलिस अधीक्षक दौसा और योगेश गोयल को पुलिस उपायुक्त जयपुर के पद पर लगाया गया है।