Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर राज्य में होगी सार्वजनिक छुट्टी, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 03:07 PM (IST)

    Rajasthan News राजस्थान में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। इस प्रस्ताव को सीएम अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी है। अब राज्य में 30 सार्वजनिक अवकाश और 20 ऐच्छिक अवकाश है।

    Hero Image
    राजस्थान में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर होगा सार्वजनिक अवकाश

    जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान में अब महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। अब तक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर प्रतिवर्ष ऐच्छिक अवकाश दिया जाता था, लेकिन सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सार्वजनिक अवकाश की मांग

    गहलोत ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टीम राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी, नागौर परबतसर से लोकेश मालाकार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक अवकाश घोषित करने संबंधित मांग की थी।

    देवनारायण जयंती पर लिया गया था फैसला

    जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा 28 जनवरी को भगवान श्री देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, उसी दैरान से यह मांग उठाई जा रही थी। इस बार महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मंगलवार को मनाई जाएगी। इससे अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 एवं ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।

    समाजिक कुरीतियों को खत्म करने में बड़ा योगदान

    आपको बता दें, ज्योतिबा फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने और समाज से सभी कुरीतियों को खत्म करने के दिशा में काम किया है।