Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajasthan News: जयपुर में पति का छह माह से पत्नी से चल रहा था विवाद तो मोबाइल पर ही तीन बार बोल दिया- तलाक, तलाक, तलाक

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 08:52 PM (IST)

    Rajasthan News रामगंज पुलिस थाना अधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि मोहल्ला महावतान निवासी नाजमीन (23) ने तीन तलाक के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नाजमीन ने रिपोर्ट में कहा कि 12 जनवरी 2019 को उसका निकाह बाबू का टीबा निवासी जाफर अली (23) से हुआ था।

    Hero Image
    Rajasthan News: शुक्रवार को पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।

    जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक विवाहिता को मोबाइल फोन पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पति ने मोबाइल फोन कर विवाहिता को तीन बार तलाक-तलाक बोलकर छोड़ दिया। दरअसल, महिला का पति से पिछले छह महीने से विवाद चल रहा था। इस बीच शुक्रवार को पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता ने रामगंज पुलिस थाने में तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रामगंज पुलिस थाना अधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि मोहल्ला महावतान निवासी नाजमीन (23) ने तीन तलाक के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नाजमीन ने रिपोर्ट में कहा कि 12 जनवरी 2019 को उसका निकाह बाबू का टीबा निवासी जाफर अली (23) से हुआ था। साल, 2020 से पति और उसके स्वजन पीड़िता से मारपीट करने लगे।

    परेशान होकर पीड़िता ने घरेलू हिंसा की रिपोर्ट पुलिस में दी थी और खुद अपने पिता के घर रहने लगी थी। पीड़िता ने पारिवारिक न्यायालय में वाद दायर कर पति से भरण-पोषण भत्ता मांगा था। पिछले सप्ताह न्यायालय ने जाफर को आदेश दिया था कि वह पीड़िता को प्रति माह आठ हजार नकद रकम देगा। 14 अक्टूबर को पीड़िता ने जफर से न्यायालय के आदेश के अनुसार भरण-पोषण भत्ता मांगा तो उसने कहा, तुमने अपने पति पर मुकदमा करके गैर इस्लामिक काम किया।

    जो भी काम गैर इस्लामिक है, हम उसे नहीं मानते। तुम इस्लाम से खारिज हो गई है। उसने मोबाइल फोन पर ही तीन बार तलाक-तलाक बोल दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इस तरह पति जाफर अली ने मुझे तीन तलाक देकर बेसहारा कर दिया।

    वसुंधरा ने कार्यकर्ताओं से कहा,हो जाओ तैयार

    राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार शक्ति प्रदर्शन कर रही है। पिछले सप्ताह बीकानेर संभाग का दौरा करने के बाद वसुंधरा शनिवार को जयपुर और सीकर जिलों के दौरे पर रही ।इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन स्थानों पर सभाओं को संबोधित किया। वसुंधरा ने सीकर जिले में प्रमुख शक्ति पीठ शाकंभरी माता मंदिर में 51 पंड़ितों के सानिध्य में करीब तीन घंटे तक पूजा-अर्चना की।

    वहीं जयपुर जिले के विराटनगर में विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक मंडल के सदस्य स्व.आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताने उनके आश्रम में पहुंची। उन्होंने आचार्य धर्मेंद्र के स्वजनों को सांत्वना दी। सभाओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, अब तैयार हो जाओ मेहनत करने का वक्त निकट आ रहा है। अशोक गहलोत सरकार के अब साढ़े तीन सौ दिन बचे हैं।

    उन्होंने गहलोत सरकार को किसान, व्यापारी एवं युवाओं का विरोधी बताते हुए कहा कि संपूर्ण कर्ज माफी का वादा कर के सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने अब तक किसानों का पूरी तरह से कर्ज माफ नहीं किया है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश से फसल खराब होने के बावजूद किसानों को अब तक राहत नहीं दी गई है। महिला उत्पीड़न के मामले में राजस्थान देश में नंबर एक पर पहुंच गया है।

    राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए वसुंधरा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए आम जनता तैयार है।