जयपुर, एजेंसी। Rajasthan News: पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका डकैत केशव गुर्जर आखिरकार पकड़ा गया। राजस्थान के धौलपुर जिले में एक मुठभेड़ के बाद सवा लाख रुपए के इनामी डकैत केशव गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में केशव गुर्जर के पैर में गोली लगी गई जिससे वह घायल हो गया। इस समय उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीन राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
बता दें कि केशव गुर्जर को तीन राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। पिछले 10 सालों से वह राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 29 जनवरी की देर रात गुर्जर का तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक (धौलपुर) धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उसे सोने का गुर्जा वन क्षेत्र से 30 जनवरी की सुबह गिरफ्तार किया गया। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल रही। सिंह ने कहा, 'उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।'
बाकी के साथियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा अभियान
पुलिस केशव गुर्जर के बाकी के साथियों को पकड़ने के लिए जगंल में तलाशी अभियान चला रही है। बता दें कि गुर्जर नवंबर में धौलपुर के जंगल में एक पुलिस अभियान के दौरान भागने में सफल रहा था। उसके भागने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस और केशव गुर्जर के गिरोह के बीच करीब तीन से चार घंटे तक मुठभेड़ चली, जिसके बाद वह पुलिस के हाथ लगा।