कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विवादित बोल, कोबरा सांप से की आरएसएस और भाजपा की तुलना
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा की तुलना कोबरा सांप से की। सोमवार को जयपुर में हुए विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा अब पीवण सांप का रूप लेते जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा की तुलना कोबरा सांप से की। सोमवार को जयपुर में हुए विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा अब पीवण सांप का रूप लेते जा रहे हैं। कोबरा सांप डसता है, तो आदमी बचता नहीं है । लेकिन पीवणा सांप वह होता है, जो चुपके से आता है और रात को साते हुए आदमी की सांस पीकर निकल जाता है। गौरतलब है कि कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में (प्रवर्तन निदेशालय) ईडी द्वारा की गई पूछताछ के विरोध में हुआ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से शहीद स्मारक से लेकर ईडी के स्थानीय कार्यालय तक मार्च निकाला किया। उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि यदि राहुल को फिर ईडी पूछताछ के लिए बुलाएगी तो कांग्रेस आंदोलन करेगी । कार्यकर्ताओं को एक घंटे के नोटिस पर धरने-प्रदर्शन के लिए तैयार रहना होगा। राज्य सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि भाजपा पूरे देश को बेचने का काम कर रही है। रेलवे,हवाई अड्डे और बीमा कंपनियों को बेच दिया गया । भाजपा देश में दंगे फैलाने की कोशिश कर रही है। भाजपा के नेता कभी नबी के नाम पर गाली देते हैं, जिससे दंगे फैलें।
उत्तरप्रदेश में बुलडोजर के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं।नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। इतिहास में पहली बार हुआ हैकि किसी किसी सीएम को धरना-प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।