Rajasthan: SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा पर 10 धाराओं में मामला दर्ज, आरएएस अधिकारी कर रहे हड़ताल
राजस्थान में टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट के उपचुनाव में बुधवार को मतदान के दौरान समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मारे जाने के बाद देर रात जमकर बवाल हुआ। वहीं उपखंड अधिकारी अमित चौधरी ने 10 धाराओं में नरेश मीणा के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं। पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण डेस्क, जयपुर। राजस्थान में टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट के उपचुनाव में बुधवार को मतदान के दौरान समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मारे जाने के बाद देर रात जमकर बवाल हुआ। पूरी रात चले बवाल के बाद गुरुवार को भारी पुलिस बल ने पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में गांव में घुसकर नरेश और उसके 60 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया।
अमित चौधरी ने 10 धाराओं में नरेश मीणा के खिलाफ मामले दर्ज कराए
वहीं, उपखंड अधिकारी अमित चौधरी ने 10 धाराओं में नरेश मीणा के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं। एसडीएम मालपुरा अमित कुमार चौधरी को मतदान बूथ पर थप्पड़ मारने ओर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एसडीएम ने नगरफोर्ट थाने में नरेश मीणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), धारा 190, 115(2), 121(2), 132, 223(a), 351(2), 109(1) मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950,1951 वह 1989 के अंतर्गत धारा 131 ओर धारा 132 में भी मामला दर्ज कराते न्याय की मांग की है।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने की कलमबंद हड़ताल
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा अधिकारी को थप्पड़ मारने से नाराज राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद सहित कई कर्मचारी संगठनों ने गुरुवार को कलमबंद हड़ताल की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर कर्मचारी नेताओं ने सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने नरेश के खिलाफ पहले से दर्ज 23 मुकदमों में जांच शुरू कर दी है। नरेश को फिलहाल उनियारा थाने में रखा गया है। इस बीच प्रदेश के कृषिमंत्री किरोड़ी लाल मीणा समरावता गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात की।
दरअसल, समरावता को उनियारा की जगह दवली तहसील से जोड़े जाने के खिलाफ लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा था। उपखंड अधिकारी द्वारा गांव के तीन सरकारी कर्मचारियों से जबरन मतदान कराने की सूचना पर नरेश मतदान केंद्र पहुंचे तो अधिकारी ने रोकने का प्रयास किया। इस पर नरेश ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। रात को जब मतदानकर्मी लौट रहे थे तो ग्रामीणों ने उनसे मारपीट की और पुलिस अधीक्षक की गाड़ी भी तोड़ दी।
भारी पुलिस बल नरेश को गिरफ्तार करने गांव पहुंचा
देर रात भारी पुलिस बल नरेश को गिरफ्तार करने गांव पहुंचा, लेकिन ग्रामीण उन्हें छुड़ा ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव किया, जवाब में पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज, हवाई फायर करने के साथ आंसू गैस के गोले छोड़े। गुरुवार सुबह नरेश समरावता में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे कि फिर पुलिस पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर बवाल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।