आरएलपी की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत
RLP Rally Car Accident बाड़मेर में आरएलपी की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की कार दुर्घटनाग्रस्थ हो गई। गाड़ी की एक अन्य कार से आमने-सामने की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 8 कार्यकर्ताओं सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जोधपुर, जेएनएन। RLP Rally Car Accident राजस्थान के बाड़मेर में आरएलपी की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की कार एक अन्य कार से जा भिड़ी आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 8 कार्यकर्ताओं सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं घायलों को बाड़मेर के जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
हनुमान बेनीवाल की सभा में शामिल होने जा रहे थे
बाड़मेर के धोरीमना थाना से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल की बाड़मेर में सभा होनी थी जिसमें शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं से भरी स्कॉर्पियो सामने से आ रही एक कार से जा टकराई। घटना नेशनल हाईवे- 68 पर हुई।
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
घटना मांगता गांव के पास की बताई जा रही है, जहां ओवरटेक करते समय ये हादसा हुआ। इससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवार 2 लोग घायल हुए हैं। इसमें सवार लोग मूलतः गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं। स्कार्पियों बाड़मेर से धोरीमन्ना की तरफ जा रही थी। स्कॉर्पियो में कुल 8 कार्यकर्ता सवार थे। सभी घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची वह आसपास के लोगों की मदद से घायल हुए लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल के लिए भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया वही अन्य 10 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
घायलों को सांचोर रेफर किया गया
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार रामाराम, भैराराम, जोगाराम, दुर्गाराम मौखाब, अशोक, मनोहर और दौलतराम घायल हुए हैं। सभी को बाड़मेर के आसपास के रहने वाले हैं। वहीं, कार में सवार उदय भाई निवासी मेहसाणा गुजरात, हिमानशु भाई निवासी मेहसाणा गुजरात और प्रशांत कुमार निवासी नई दिल्ली को सांचोर रेफर कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।