Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित नरेशी मीणा ने KBC में जीते 50 लाख रुपये, इनाम के अलावा खुद अमिताभ बच्चन ने दिया खास तोहफा

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 11:36 AM (IST)

    27 साल की नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं। SI की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हैं। घरवालों ने इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    नरेशी ने अपने गांव के सरकारी स्कूल से 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है।

    डिजिटल डेस्क, सवाई माधोपुर। राजस्थान की बेटियां हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रही हैं और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। सूबे के सवाई माधोपुर जिले के गांव एंडा की नरेशी मीणा ने विपरीत स्थितियां होने के बावजूद जग जीतने का जज्बा दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेशी मीणा ने हाल ही में प्रसिद्ध टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 16वें संस्करण में 50 लाख रुपए जीते। केबीसी के नए शो की शुरुआत नरेशी मीणा से हुई। नरेशी ने पिछले एपिसोड में 50 लाख रुपये जीते और उन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर गेम छोड़ दिया। महिला सशक्तिकरण विभाग में सुपरवाइजर नरेशी एक जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं।

    27 साल की नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित

    दरअसल, 27 साल की नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं। SI की परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हैं। घरवालों ने इसके बाद आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया, लेकिन ट्यूमर का कुछ हिस्सा उनके दिमाग में रह गया है। इसका ऑपरेशन करने में नरेशी की जान को खतरा हो सकता है।

    अमिताभ बच्चन करवाएंगे नरेशी का इलाज

    शो में खुद अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह नरेशी का इलाज करवाएंगे। नरेशी ने अपनी प्रोटॉन थेरेपी के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए बिग बी के प्रति आभार जताया। नरेशी ने बताया कि प्रोटॉन थेरेपी के लिए उन्हें 25-50 लाख रुपये की जरूरत है।

    गांव के सरकारी स्कूल से 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई

    नरेशी ने अपने गांव के सरकारी स्कूल से 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। वहीं, 12वीं कक्षा सवाई माधोपुर के सुरभि पब्लिक स्कूल से पास की। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने बीए में एडमिशन लिया और साल 2017 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद उन्होंने पॉलिटिकल साइंस से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। फिलहाल नरेशी मीणा राजस्थान में महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त हैं।

    ये भी पढ़ें: Rajasthan: भिवाड़ी में लुटेरों का आतंक, ज्वेलरी शॉप को लूटा; दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या- Video