Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: बीवी से चल रहा था झगड़ा, ससुराल जाकर कर दिया विस्फोटक सामग्री से हमला; 20 वर्षीय युवक की मौत

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 03:35 PM (IST)

    राजस्थान के चुरू जिले में एक 20 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक पर उसके एक रिश्तेदार द्वारा कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकी गई जिसमें से निकले छर्रों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र बुरडक ने बताया कि घटना रतन नगर पुलिस थाना क्षेत्र की है।

    Hero Image
    Rajasthan: चुरू में विस्फोटक ने ली युवक की जान (फाइल फोटो)

    जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के चुरू जिले में एक 20 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक पर उसके एक रिश्तेदार द्वारा कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकी गई, जिसमें से निकले छर्रों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पारिवारिक विवाद के चलते दिया घटना को अंजाम

    चुरू के पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र बुरडक ने बताया कि घटना रतन नगर पुलिस थाना क्षेत्र की है। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले आरोपी झाबर सिंह की शादी चूरू की एक महिला से हुई है। महिला एक विवाद के कारण पिछले तीन साल से अलग रह रही थी, लेकिन झाबर सिंह ने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता ने उसकी शादी कहीं और कर दी है।

    झाबर सिंह ने घर के बाहर फेंकी विस्फोटक सामग्री

    पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार, मंगलवार शाम को झाबर सिंह विस्फोटक सामग्री लेकर अपने ससुराल चुरू आया था, जिसे खुद उसके द्वारा तैयार किया गया था। पुलिस अधिकारी के अनुसार, इसी दौरान आरोपी ने घर के गेट पर विस्फोटक सामग्री को फेंका। विस्फोट की आवाज सुनकर घर में मौजूद झाबर सिंह के साले का बेटा 20 वर्षीय मोनू सिंह बाहर आया। इसके बाद आरोपी ने दोबारा से विस्फोटक सामग्री को फेंक दिया। जिसमें छर्रे लगने से दोनों घायल हो गए।

    मौके पर ही तोड़ा युवक ने दम

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोनू सिंह ने थोड़ी देर बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि झाबर सिंह घायल अवस्था में वहां से भाग निकला। हालांकि, बाद में उसे एक कृषि फार्म से पकड़ लिया गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

    पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट किस चीज से बना था, अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता चल पाया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।