Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में एयरफोर्स स्टेशन के पास मोर्टार बम मिलने से हड़कंप, सेना मामले की जांच में जुटी

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Apr 2019 12:26 PM (IST)

    राजस्थान के बीकानेर में बुधवार को मोर्टार बम मिलने से हड़कंप मच गया। ये जिंदा बम नाल एयरफोर्स स्टेशन से कुछ दूरी पर हाईवे के पास रखा गया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान में एयरफोर्स स्टेशन के पास मोर्टार बम मिलने से हड़कंप, सेना मामले की जांच में जुटी

    बीकानेर,जेएनएन। राजस्थान के बीकानेर में बुधवार को मोर्टार बम मिलने से हड़कंप मच गया। ये जिंदा बम नाल एयरफोर्स स्टेशन से कुछ दूरी पर हाईवे के पास रखा गया था। बम की जानकारी मिलने के बाद वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को मोर्टार बम की सूचना दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आसपास से गुजरने से रोका गया। हालांकि इस बात का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि ये बम किसने रखा था। राजस्थान के नाल-बीकानेर एयरफोर्स स्टेशन के पास एक जिंदा मोर्टार बम मिला है। बम की सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

    मोर्टार बम नाल एयरफोर्स स्टेशन से कुछ ही दूर एक हाईवे के पास रखा गया था। जैसे ही इसकी जानकारी सामने आई, पुलिस मौके पर पहुंच गई। वायुसेना के अधिकारी भी वहां पहुंचे। जांच में जुटे अधिकारियों ने कुछ देर के लिए वहां ट्रैफिक रोक दिया। सेना के बम निरोधक दस्‍ते ने इसे निष्‍क्र‍िय कर दिया। सेना मामले की जांच में जुटी है।

    बीकानेर के एस पी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गंगानगर बाइपास रोड पर बारूद से भरे बॉक्‍स जैसी कोई चीज मिली थी, जिसके बाद सेना को सूचित किया गया। उन्‍होंने इसे मोर्टार बताया। सेना का बम निरोधक दस्‍ता इसे अपने साथ ले गया है। मामले की जांच की जा रही है।