Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JODHPUR NEWS: अभ्यास के लिए फ्रांस के सैनिक राफेल के साथ पहुंचे जोधपर, भारतीय सैनिकों के साथ करेंगे अभ्यास

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 11:26 PM (IST)

    भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल 12 नवंबर 2022 तक जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर गरुड़ VIl एक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग ले रहे हैं। राफेल ...और पढ़ें

    Hero Image
    JODHPUR NEWS: अभ्यास के लिए फ्रांस के सैनिक राफेल के साथ पहुंचे जोधपर

    जोधपुर, जागरण ऑनलाइन टीम। भारत व फ्रांस की एयरफोर्स का सातवां संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ जोधपुर में शुरू हुआ है। फ्रांस के 220 सैनिकों की टुकड़ी चार राफेल फाइटर जेट व मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट के साथ जोधपुर पहुंची है। दूसरी तरफ इंडियन एयर फोर्स की तरफ से राफेल, सुखोई, तेज व जैगुआर फाइटर जेट के अलावा एलसीएच को इस युद्धाभ्यास में उतारा है। दोनों देशों की एयरफोर्स के बीच यह युद्धाभ्यास 12 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान दोनों देश की एयरफोर्स अपने-अपने अनुभव एक-दूसरे के साथ सांझा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गरुड़ VIl' में ले रहे भाग

    भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल 12 नवंबर 2022 तक जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर 'गरुड़ VIl' नामक एक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग ले रहे हैं। इस अभ्यास में, FASF चार राफेल लड़ाकू विमान, एक A-330 मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (MRTT) विमान और 220 कर्मियों की एक टुकड़ी के साथ भाग ले रहा है।

    अभ्यास का सातवां संस्करण

    भारत AF Su-30 MKI, राफेल, LCA तेजस और जगुआर लड़ाकू विमानों के साथ-साथ लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और Mi-17 हेलीकॉप्टरों के साथ भाग ले रहा है। IAF की टुकड़ी में फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट, AWACS और AEW&C जैसी लड़ाकू सक्षम संपत्तियां भी शामिल होंगी। यह संयुक्त अभ्यास दोनों देशों को सर्वोत्तम युद्ध कौशल को साझा करने के साथ-साथ परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

    यह द्विपक्षीय अभ्यास का सातवां संस्करण है। पहला, तीसरा और पांचवां संस्करण भारत में क्रमशः 2003, 2006 और 2014 में वायु सेना स्टेशनों ग्वालियर, कलाईकुंडा और जोधपुर में आयोजित किया गया था। दूसरा, चौथा और छठा संस्करण फ्रांस में 2005, 2010 और 2019 में आयोजित किया गया था।

    इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना और एफएएसएफ की भागीदारी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा पेशेवर बातचीत, अनुभवों के आदान-प्रदान और परिचालन ज्ञान में वृद्धि को बढ़ावा देगी।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राज्यवर्धन ने कहा-राजस्थान में लड़कियों को बेचा जा रहा; गहलोत बोले-हम किसी को नहीं बख्शेंगे

    विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व खुदकुशी को उकसाने का मामला दर्ज