जयपुर: उबलते दूध में गिरने से तीन साल की मासूम की मौत, बिल्ली से बचने के लिए भाग रही थी बच्ची
जयपुर के डीग जिले में अपने घर के अंदर उबलते दूध के बर्तन में गलती से गिरने से तीन साल की एक बच्ची की जलकर मौत हो गई। मृतक बच्ची सारिका का जयपुर में इलाज चल रहा था जहां बुधवार रात जलने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की है जब सारिका ने छत पर एक बिल्ली को देखा और भागने लगी।
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के जयपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जयपुर के डीग जिले में अपने घर के अंदर उबलते दूध के बर्तन में गलती से गिरने से तीन साल की एक बच्ची की जलकर मौत हो गई। मृतक बच्ची सारिका का जयपुर में इलाज चल रहा था, जहां बुधवार रात जलने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की है जब सारिका ने छत पर एक बिल्ली को देखा और भागने लगी।
सारिका के दादा हरिनारायण ने बताया कि भागते समय वह गलती से चूल्हे के पास रखे गर्म दूध के बर्तन से टकरा गई और उसमें गिर गई। पुलिस ने बताया कि परिवार कामां कस्बे की अगमा कॉलोनी में रहता है और लड़की के पिता सेना में हैं, जो जम्मू में तैनात हैं।
इलाज के लिए किया जयपुर रेफर
परिवार उसे पहले कामां के सरकारी अस्पताल ले गया, जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया और फिर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।