Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला कॉलेज प्रिंसिपल गिरफ्तार, वॉशरूम में लगाता था कैमरा

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 03:39 PM (IST)

    पुलिस ने इस मामले की जांच की है पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इससे एक महीने पहले छात्राओं और कुछ स्टाफ सदस्यों ने प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली के खिलाफ तकनीकी शिक्षा सचिव के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    छात्राओं का यौन शोषण करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के जयपुर में कॉलेज प्रिंसिपल को छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच की है, पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे एक महीने पहले छात्राओं और कुछ स्टाफ सदस्यों ने प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली के खिलाफ तकनीकी शिक्षा सचिव के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। 3 फरवरी को शिकायत के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। पुलिस ने कहा कि अली पर कई छात्राओं से छेड़छाड़ करने और उन्हें अनुचित संदेश भेजने का आरोप है।

    प्रिंसिपल पर यौन शोषण का आरोप

    सोमवार को तकनीकी शिक्षा सचिव द्वारा गठित जांच दल ने कॉलेज का दौरा किया, लेकिन उसे छात्राओं के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी छात्राओं ने नए सिरे से जांच की मांग करते हुए प्रिंसिपल पर यौन शोषण का आरोप लगाया।

    पीड़ित छात्राओं ने अदालत में दर्ज कराए बयान

    घटना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया। एसएचओ प्रताप नगर थाने को पुलिस जांच का प्रभार सौंपा गया और मंगलवार को अली को हिरासत में लिया गया। डीसीपी (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अगले दिन पीड़ित छात्राओं ने अदालत में अपने बयान दर्ज कराए और उसके बाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया।