Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan IAS Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईएएस के ट्रांसफर, इन जिलों के कलक्टर भी बदले गए

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 14 Feb 2024 08:30 AM (IST)

    राजस्थान सरकार ने मंगलवार रात को आठ जिला कलेक्टरों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 33 अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक आदेश में इसकी जानकारी दी गई है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आलोक जो वर्तमान में प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के रूप में कार्यरत थे उन्हें ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

    Hero Image
    राजस्थान की भजन लाल सरकार ने एक हफ्ते बाद फिर से IAS अधिकारियों का तबादला किया है।

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान सरकार ने मंगलवार रात को आठ जिला कलेक्टरों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 33 अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक आदेश में इसकी जानकारी दी गई है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आलोक, जो वर्तमान में प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली के रूप में कार्यरत थे, उन्हें ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें कहा गया है कि अपर्णा अरोड़ा को वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। अन्य आईएएस अधिकारियों में दिनेश कुमार, नवीन महाजन, भानु प्रकाश, वी. सरवण कुमार और उर्मिला राजोरिया शामिल हैं।

    बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की जगह नम्रता वृष्णि, शाहपुरा कलेक्टर टीकमचंद बोहरा की जगह राजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीगंगानगर कलेक्टर अंशदीप की जगह लोक बंधु को लगाया गया है। बाड़मेर कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित को नागौर कलेक्टर बनाया गया है और उनकी जगह निशांत जैन को लिया गया है। सांचोर कलेक्टर पूजा कुमारी पार्थ को जालोर का कलेक्टर बनाया गया है और उनकी जगह शक्ति सिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर में चार दिन तक चली दो होटल समूहों के 27 ठिकानों पर छापेमारी, 200 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा

    नागौर के कलेक्टर अमित यादव को भरतपुर जिला कलेक्टर बनाया गया हैं।

    भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों को उनके वर्तमान पद के कार्य के साथ साथ आगामी आदेश तक अतिरिक्त कार्यभार सम्पादित करने के आदेश दिये गये है। इनमें राजेश्वर सिंह, आलोक, शिखर अग्रवाल, श्रेया गुहा, आलोक गुप्ता शामिल है।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Conversion: पैसों का लालच देकर 350 लोगों के मतांतरण का प्रयास, हिंदू धर्म के खिलाफ कर रहे थे आपत्तिजनक टिप्पणी

    33 IAS अधिकारियों का तबादला

    1. आलोक- अतिरिक्त मुख्य सचिव उर्जा विभाग, जयपुर
    2. अपर्णा - अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जयपुर
    3. दिनेश कुमार- प्रमुख शासन सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, जयपुर
    4. नवीन महाजन- अध्यक्ष एवं प्रबंन्ध निदेशक, राज्य भण्डारण निगम, जयपुर
    5. भानू प्रकाष एटूरु- अध्यक्ष डिस्कॉम्स, जयपुर एवं प्रबन्ध निदेशक जयपुर विधुत वितरण निगम लिमेटेड
    6. वे सरवण कुमार- शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर
    7. उर्मिला राजोरिया- संभागीय आयुक्त कोटा
    8. सुधीर कुमार शर्मा- शासन सचि, सामान्य प्रशासन, मंत्रि मंडल सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैजेट, एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटॉकॉल
    9. प्रतिभा सिंह- संभागीय आयुक्त, पाली
    10. सुषमा अरोड़ा- प्रबन्ध निदेशत, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम एवं आयुक्त, दिल्ली-मुबई औद्योगिक कोरिडोर, जयपुर
    11. वन्दना सिंघवी- संभागीय आयुक्त बीकानेर
    12. कुमार पाल गौतम- आयुक्त कौशल रोजगार एवं उद्यमिता, जयपुर
    13. इंद्रजीत सिंह- आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर
    14. राजेंद्र सिंह शेखावत- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, शाहपुरा
    15. अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल- विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, जयपुर
    16. शक्ति सिंह राठौड़- जिला क्लक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सांचोर
    17. कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी, आयुक्त टीएडी, उदयपुर
    18. भगवती प्रसाद कलाल- निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग उदयपुर
    19. ओम प्रकाश कसेरा- प्रबन्ध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर
    20. टीकमचन्द बोहरा- संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग, जयपुर
    21. नथमल डिडेल- प्रबन्ध निदेशक, राज्सथान राज्य विद्युत प्रसारण निगय लिमिटेड, जयपुर
    22. नम्रता वृष्णि- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बीकानेर
    23. अंशदीप- आयुक्त, आवकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेद निदेशक, उदयपुर
    24. अरूण कुमार पुरोहित- जिला कल्कटर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नागौर
    25. अरूण गर्ग- अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हैल्थ मिशन, जयपुर
    26. अल्पा चौधरी- निदेशक मतस्य विभाग, जयपुर
    27. वासुदेव मालावत- आयुक्त देवस्थान विभाग, उदयपुर
    28. निशांत जैन- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बाड़मेर
    29. लोक बंधु- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर
    30. पूजा कुमारी पार्त- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जालोर
    31. घनश्याम- आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर
    32. हेम पुष्पा शर्मा- सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर
    33. अमित यादव- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, भरतपुर